संभल बहजोई /- थाना परिसर में एसआई सुरेश चंद को सेवा निवृत्त पर विदाई समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। विदाई समारोह में शुभकामनाएं देने वालों का ताँता लगा रहा। सीओ डॉ प्रदीप कुमार,कोतवाल प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने फूल माला पहनाकर एवं गिफ्ट देकर एसआई सुरेश चंद को सम्मानित किया। मौके पर उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियो ने अन्य सामान देकर बारी-बारी से सेवानिवृत्त सुरेश चंद को सम्मानित किया गया।
एसआई सुरेश चंद की ईमानदारी पर कोतवाल प्रभारी ने कहा
वही कोतवाल प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने कहा कि एस आई सुरेश चंद ने बहजोई कोतवाली में एक वर्ष से अपने पद पर ईमानदारी निष्ठा पूर्वक कोतवाली के कार्यों में चौकस और तैनात रहे। जो कार्य दिया जाता था उसे आसानी और निर्भीक होकर उस कार्य को पूरा कर लेते थे। इनका सरल स्वभाव सभी को आकर्षित करता है। जूनियर अधिकारियों के बीच अपने कार्यों के प्रति समर्पित रहने के लिए वे हमेशा आदर्श बन रहेगे।
सीओ डॉ प्रदीप कुमार
क्षेत्राधिकार डॉ प्रदीप कुमार ने दुख भी व्यक्त किया। कि आज हम लोगों के बीच से एसआई सुरेश चंद बिछड़ रहे हैं। लेकिन खुशी की बात तो यह है कि सरकार द्वारा दिए गए कार्यों को कुशलपूर्वक निभाए हैं। इस मौके पर क्षेत्राधिकार डॉक्टर प्रदीप कुमार, कोतवाल प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा एवं समस्त दरोगा व पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।