शुक्रवार के दिन पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा के निर्देश पर जनपद के विभिन्न थानों में अवैध मादक पदार्थों से संबंधित पंजीकृत अभियोग में माल के निस्तारण हेतु न्यायालय द्वारा निर्गत आदेश के अनुपालन में गठित जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी (DDC) द्वारा मादक पदार्थों, स्वापक औषधियों, मनःप्रभावी पदार्थों के निस्तारण की कार्यवाही शुक्रवार के दिन पुलिस लाइन हमीरपुर में जनपद के 12 थानों में पंजीकृत कुल 67 अभियोगों में 832.420 किग्रा अवैध गांजा, 20 ग्राम स्मैक, 100 ग्राम डायजाफाम व 2700 नशीली गोलियां का निस्तारण/ विनिष्टीकरण कराया गया।
निस्तारण/ विनिष्टीकरण पुलिस लाइन्स में Silicon welfare society Waste treatment plant के इन्सिनेटर द्वारा कराया गया।
इस मौके पर माल निस्तारण कमेटी के सदस्य अपर पुलिस अधीक्षक हमीरपुर एवं अग्निशमन अधिकारी जनपद हमीरपुर व अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
नष्ट किए गए मादक पदार्थों का विवरण:
1.अवैध गांजा – 832.420 किलोग्राम ( अनुमानित कीमत 2,08,10,500/- रुपये, दो करोंड़ आठ लाख दस हजार पाँच सौ रुपये)
2.स्मैक – 20 ग्राम
3.डायजाफाम – 100 ग्राम
4.अन्य नशीली गोलियां – 2700 टेबलेट्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *