भरखनी(हरदोई): रविवार को पैराडाइज पब्लिक स्कूल पाली का 9वां वार्षिकोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, जिसमें विद्यार्थियों ने देशभक्ति, शिक्षा, नशामुक्ति और सामाजिक मूल्यों से जुड़े शानदार नृत्य, नाटक और गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की शुरुआत नगर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आलोक अवस्थी द्वारा दीप प्रज्वलन सूरज प्रताप सिंह भरखनी के साथ हुई। विशिष्ट के रूप में अतिथि पाली थानाध्यक्ष बृजेश कुमार राय ने अपने संबोधन में शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अनुशासन और ईमानदारी से पढ़ाई करनी चाहिए ताकि वे एक आदर्श नागरिक बन सकें। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों की शिक्षा को प्राथमिकता दें। वार्षिकोत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया बच्चों के द्वारा किये गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने खूब सराहना बटोरी। बच्चों की प्रस्तुतियों ने समाज को संस्कार, शिक्षा और नैतिक मूल्यों का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न श्रेणियों में विद्यार्थियों और शिक्षकों को सम्मानित किया गया। शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में डायरेक्टर माया प्रकाश गुप्ता और प्रबंधक रेनू गुप्ता ने सभी अतिथियों और उपस्थित अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रंजन त्रिवेदी, श्रीपाल कश्यप, पुरुषोत्तम दीक्षित, नरेंद्र, नन्हे लाल, रिजवान अली, आज़र, अभय त्रिवेदी सहित सहित विद्यालय के शिक्षक राहुल मिश्र, सुमित, गणेश, अय्यूब, अनुज, अश्वनी, दयानंद, अभय, शिवम और अजय आदि लोग मौजूद रहे।