महिला की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
ललितपुर। मोहल्ला नेहरू नगर निवासी सरिता पुत्री स्व.मुकुन्दीलाल ने पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि उसकी शादी 2 दिसम्बर 2022 को पूरे हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार मध्य प्रदेश के जिला सागर अंतर्गत थाना बीना क्षेत्र के गांधी वार्ड बर्फ फैक्ट्री के पास रहने वाले सुलोक श्रीवास पुत्र उत्तमचंद्र के साथ सम्पन्न हुयी थी। बताया कि शादी के 6 माह बाद समाज व आसपास के लोगों से उसे जानकारी हुयी कि सुलोक उसके पहले भी दो शादी कर चुका है। यह बात उसके पति सुलोक व उसके परिजनों में सास शान्ति देवी, ससुर पिता उत्तमचंद्र, जेठ विनय श्रीवास, आलोक सिंह द्वारा उससे छिपाई गयी। जानकारी होने के बाद जब उसने इसका विरोध किया तो आरोप है कि ससुरालियों ने उसे धमकाया और बंधक बनाकर रखा। पीडि़ता के अनुसार वह जैसे-तैसे अपने मायके वापस पहुंची तो वहां उसने पूरी बात परिजनों को बतायी, जिसके बाद उसके पति ने उसे अपने साथ रखने से भी मना कर दिया। पीडि़ता ने बताया कि उसकी शादी में परिजनों ने छह लाख रुपये व अन्य सामान दिया था, वह भी वापस करने से इंकार कर दिया गया। यह भी आरोप है कि अब उसके ससुराली पांच लाख रुपये का अतिरिक्त दहेज मांग रहे हैं। आगे बताया कि 16 जनवरी 2025 को हुये सुलहनामा के बाद ससुराली उसे अपने घर ले गये और वहां पहुंच कर उक्त लोगों ने गालियां देकर भगा दिया। पीडि़ता की तहरीर पर पुलिस ने ससुरालियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 82 (1), 115 (2), 351 (3) व 352 के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।