विकास कार्यों को मजबूत करना ही,कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य: मंडलायुक्त।
बाँदा, 04 फरवरी, 2025- आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बाँदा अजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजनान्तर्गत सतत् विकास लक्ष्य, ग्राम पंचातय विकास योजना एवं पंचायत डेवलपमेंट इन्डेक्स विषयक जनपद स्तरीय अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयुक्त कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुआ।
कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए आयुक्त ने कहा कि गाॅव में विकास कार्यों को करते हुए मजबूत करना ही इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों से कहा कि इस कार्यशाला से सब लोग कुछ न कुछ सीख कर जाइये और हमेशा नवाचार को जानने की जिज्ञासा होना चाहिए। अगर कहीं पर नही समझ में आ रहा है तो क्वार्डीनेटर से पुनः समझिये। यह भी कहा कि सभी के अंदर एक लीडरशिप क्वालिटी और निर्णय तत्काल लेने की क्षमता होना चाहिए और हमेशा सक्रिय एवं सकारात्मक रहे और अपने आप को हमेशा अपडेट रखें तभी आप बेहतर कार्य कर सकेगें। पंचायतीराज विभाग को निर्देशित किया कि पंचायतीराज की बहुत बडी जिम्मेदारी है। गाॅवों में बैठकों का अयोजन कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुने और उनका त्वरित निस्तारण निष्पक्षता एवं पारिदर्शिता के साथ करें। इन बैठकों में महिलाओं एवं बच्चों की जरूर सहभागिता करायी जाए और जो वाकई पात्र लोग है, उक्त सभी को प्राथमिकता पर शासन की विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं से लाभान्वित कराया जाए। दिनांक 10 एवं 11 फरवरी, 2025 को सभी जनपदों में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अन्तर्गत कार्यशाला का आयोजन करने के निर्देश दिये।
कार्यशाला में सतत् विकास के लक्ष्य एवं ग्राम पंचायत की भूमिका, समस्त ग्राम सभा की बैठकें समय से आयोजित करने, सतत् विकास लक्ष्यों का स्थानीयकरण, महिला सभा एवं बाल सभा का आयोजन, ग्राम पंचायत विकास योजना, पीडीआई पोर्टल पर कार्य कैसे होता है, कम लागत की गतिविधियां एवं बिना लागत की गतिविधियों, सुशासन वाले गाॅवों, आत्मनिर्भर एवं बुनियादी ढाचें वाले गाॅवों, स्वच्छ एवं हरा भरा गाॅव, शुद्ध एवं पर्याप्त जल युक्त गाॅव, स्वस्थ्य गाॅव सहित इत्यादि के विषय में कार्यशाला में स्टेट क्वार्डीनेटर के द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी प्रदान की गयी। यूपीआईडी पोर्टल पर गाॅव में किये जा रहे कार्यों को अपलोड करना है। उन्होंने कार्यशाला में यूनीसेफ के निर्धारित इंडीकेटर्स में कार्यों को किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, संयुक्त विकास आयुक्त अरविन्द कुमार, उप निदेशक पंचायती राज सहित सम्बन्धित एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *