Comments on: आज हरदोई पुलिस ने एक फर्जी आईएएस अधिकारी को गिरफ्तार किया है जो खुद की तैनाती हरदोई में बता रहा था। आपको बताते चले कि फर्जी आईएएस अधिकारी मेट्रिमोनियल साइड पर महिला अधिकारियों को शादी का झांसा देकर उनके ठगी कर रहा था आरोपी हरिकेश पाण्डेय ने अपने भाई मुकेश कुमार पाण्डेय के नाम फर्जी प्रोफाइल बनाई खुद की जिला हरदोई में तैनाती बता कर महिला अधिकारियों से संपर्क किया जांच में फर्जी नियुक्ति पत्र बैंक पासबुक पेनकार्ड का भी खुलासा हुआ है। दिनांक 11 फरबरी 2024 एक पीड़िता से संपर्क किया सेलरी न मिलने का हवाला दिया और लगभग सवा दो लाख रुपए ठग लिए और अपने ट्रांसफर की झूठी कहानी पीड़ित को बता दी। पुलिस अधीक्षक हरदोई के अनुसार उसने आसपास के जिलों की महिलाओं को भी अपना ठगी का शिकार बनाया है पैसे वापस मांगने पर फर्जी आईएएस अधिकारी ने पीड़िताओं को जान से मारने की धमकी दी है का भी खुलासा हुआ है। https://crimeontop.live/2025/02/05/today-hardoi-police-arrested-a-fake-ias-officer-who-was-telling-himself-in-hardoi/ Wed, 05 Feb 2025 04:46:55 +0000 hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2