ललितपुर। दिल्ली के मयूर बिहार फेज-1 के शेखर अपार्टमेंट में रहने वाले जितेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र धर्मराज सिंह ने जीआरपी पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि वह मंगलवार को निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से ट्रेन संख्या 22470 वन्दे भारत एक्सप्रेस में ललितपुर तक के लिए यात्रा कर रहा था। बताया कि उसका बैग आगरा और ग्वालियर के मध्य किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया है। बताया कि उसके बैग में डैल कम्पनी का लैपटॉप और एक आईफोन तथा चार्जर और पावर बैंक के साथ मशीन और घर की चाबियां, रेवान का चश्मा और रीडिंग चश्मा था। इसके अलावा दवाईयां व सेविंग किट, कम्पनी की चैकबुक, स्टेम्प और कागजात थे। बताया कि उसकी नींद ग्वालियर में खुली तो उसने उक्त जानकारी सम्बन्धित रेल स्टाफ टीटी और अटेण्डर को बताया। इसके अलावा उन्होंने रेलवे हेल्पलाइन नम्बर 139 पर भी इसकी जानकारी दी है। जितेन्द्र प्रताप सिंह की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ बीएनएस की धारा 305 (सी) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी। वहीं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के थाना कोईफिजा के म.नं.01 विट्ठल नगर लालघाटी नदी के पास रहने वाले देवांश वर्मा पुत्र योगेश वर्मा ने जीआरपी पुलिस को अवगत कराया कि वह ट्रेन संख्या 12622 तामिलनाडू एक्सप्रेस के कोच संख्या ए-2 के सीट संख्या 21 व 22 पर सफर कर रहा था। बताया कि विगत 27 जनवरी को सुबह 4 बजे लेडीज पर्स ब्राउन कलर का जिसमें 1 लाख 25 हजार रुपये नकद व एक मोबाइल फोन, आधार कार्ड व अन्य जरूरी सामान था, जो कि चोरी हो गया है। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर अज्ञात चोर के खिलाफ बीएनएस की धारा 305 (सी) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *