-सूत्रों का दावा पुलिस ने दलालो के दबाव में आकर छोड़ा
-ट्रैक्टर की बैटरी चोरी करने के इरादे से गांव में पहुँचा था चोर
सीतापुर। महोली पुलिस के लगातार अपराधियो की धड़पकड़ की जा रही हैं जिससे चोर लुटेरों में हड़कम्प मचा हुआ है।लेकिन कुछ दलाल अपनी जेब को रंग बिरंगी नोटो से वजन करने के लिये चोर लुटेरों को सय देते बाज नही आ रहे हैं। ऐसा ही कुछ मामला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में देखने को मिला। जहा पर गांव में ट्रैक्टर की बैटरी निकालते हुये एक संदिग्ध को ग्रामीणों ने पकड़ लिया।जिसके बाद पुलिस को सूचना दी।सूत्रों के मुताबिक मौके पर डायल 112 में सवार पुलिस कर्मी पहुँचे ।जिनके द्वारा चोरो को सम्बन्धित कोतवाली लाया गया। जानकारी के अनुसार संदिग्ध युवक शिशिरनगर गांव का निवासी था जो कि …गांव में चोरी करने के इरादे से घुसा था। सूत्रों के मुताबिक कुछ दलाल अपनी प्रतिष्ठा दांव पर लगाकर साहब के हाथ पैर जोड़ चोर को छुड़ाने के लिए लग गये। दलालो की मेहनत काम आई और वह चोर को छुड़ा ले गये।आम लोगो मे चर्चा हैं कि जब अपराधी इसी प्रकार बचते रहेगे जो कानून का परचम कैसे लहराएगा।सूत्रों का यह भी दावा हैं कि चोर के पास से एक बिना नम्बर की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई लेकिन उस पर कोई कार्रवाई न होने के बाद ग्रामीण तरह तरह की बाते कर रहे है