उमरिया —उमरिया जिले में पिछले पांच वर्षीय कार्य काल में क्षेत्र में विकास यात्रा का शुभारंभ कर ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों का जाल बिछा दिया गया था । ग्रामीणों को भरोसा दिलाया गया था कि अब आपके क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं का जाल बिछा दिया जायेगा । विकास कार्यों के लिए नागरिकों को तरसना नहीं पड़ेगा। विकास यात्रा में ग्राम पंचायत के जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों के साथ क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक और मध्यप्रदेश शासन की तत्कालीन मंत्री सुश्री मीना सिंह ने भी भाग लेकर पुल, सड़क,बाऊण्डी बाल और भवनो की आधारशिला के पत्थरों का भूमिपूजन किया गया था , लेकिन विकास यात्रा के दौरान जिन कार्यों के भूमिपूजन किये गये थे ,उन कार्यों को आज भी शुरू नहीं किये जा सके । मध्यप्रदेश शासन की मंत्री के द्वारा पूजित कार्यों के शिलालेख आज भी ग्राम पंचायतों में धूल खाते देखें जा सकते हैं । विकास यात्रा में किये गये भूमि पूजन कार्यों का इस तरह विकास के नक्शे से गायब हो जाने पर अटकलों का बाजार गर्म है । आम लोग खुलेआम उपहास उड़ाते देखें जा रहें हैं कि यह भाजपा के राज में ऐसा ही होता है । भाजपा के राज में काम कम और ढिंढोरा ज्यादा पीटा जाता है ।

बेली ग्राम पंचायत में जिन विकास कार्यों की आधारशिला रखी गई थी , वह शिलालेख धूल खा रही है , विदित होवे कि सी सी रोड निर्माण कार्य करायें जाने के लिए सुखलाल अगरिया के घर से लेकर अकाली यादव के घर तक निर्माण कार्य कराने के लिए 22-2-23 कों आधारशिला रखी गई थी आज दिनांक तक इस सड़क की सुधि लेने वाले कोई नहीं है ,न तो वह सरपंच रह गयी, जिन्हें इन कार्यों की खबर लेती, और न मंत्री मीना सिंह रही जिनके दबाब में रखे गये कार्यो की आधारशिला के कार्य पूरे किये जा सके हां वह सिर्फ विधायक रह गयी है ,, जिनके बूते कार्यों का होना मुश्किल ही नजर आ रही है क्योंकि यह आधारशिला की जमीन ही खोखली थी यह तो लोगों के मन में भरम भरने के लिए ही किया गया था,सो आज तक शुरू ही नहीं हो सकें । जानकार सूत्रों का कहना है कि प्रदेश में तब भी भाजपा सरकार थी, और अब भी फिर इन विकास कार्यों के भूमि पूजन के दो साल बाद भी शुरू न हो पाना भाजपा के विकास के दावों की पोल खोल कर रख दी है । अपेक्षा है कि जिले के जिम्मेदार अधिकारियों और क्षेत्र के विकास के लिए जिम्मेदार जनप्रतिनिधि जिन्होंने भूमि पूजन कर शोहरत कमायी थी इन कार्यों को पूरा करने कराने के लिए आवश्यक कदम उठायेंगी ,ऐसी जनापेक्षा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *