मॉस्को: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि उन्होंने यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की है। अमेरिकी मीडिया आउटलेट न्यूयॉर्क पोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में इस बारे में जानकारी दी है। साल 2022 के बाद से अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ पुतिन की फोन पर पहली ज्ञात बातचीत है। इस बीच रूसी राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन के प्रवक्ता ने दोनों नेताओं की बातचीत की न तो पुष्टि की और न ही इससे इनकार किया।

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, एयर फोर्स वन में दिए इंटरव्यू में डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि उन्होंने पुतिन से फोन पर यूक्रेन युद्ध के हल को लेकर चर्चा की। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह नहीं बताया कि बातचीत कब और कितनी बार हुई। इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा। ट्रंप ने कहा, ‘पुतिन लोगों को मरते देखना नहीं चाहते हैं।’

बातचीत पर क्रेमलिन ने क्या कहा?

वहीं, क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि वे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच यूक्रेन युद्ध पर हुई कथित बातचीत की न तो पुष्टि कर सकते हैं और न ही खंडन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वाशिंगटन में प्रशासन के बदलने के कारण कई तरह की बातें हो रही हैं, लेकिन उन्हें व्यक्तिगत रूप से इस विशेष बातचीत की कोई जानकारी नहीं है।

वॉइट हाउस ने नहीं दिया कोई बयान

वॉइट हाउस ने इस बारे में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। एनबीसी न्यूज पर एक इंटरव्यू के दौरान जब ट्रंप और पुतिन की बातचीत के बारे में पूछा गया तो अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज ने भी इस पर कुछ कहने से इनकार कर दिया। वाल्ट्ज ने कहा कि ‘मैं राष्ट्रपति और उनके निश्चित रूप से बहुत सारी संवेदनशील वार्ताओं के बारे में कुछ भी नहीं कहूंगा।’

यूक्रेन युद्ध के 3 साल

फरवरी 2022 में पुतिन ने हजारों रूसी सैनिकों को यूक्रेन में भेजकर एक पूर्ण पैमाने का सैन्य अभियान शुरू किया। उन्होंने दावा किया कि इस अभियान का मकसद यूक्रेन में रूसी बोलने वाले लोगों की रक्षा करना है और नाटो में यूक्रेन की संभावित सदस्यता रूस की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकती है। अमेरिका और पश्चिमी देशों ने रूस के इस कदम को आक्रामक करार दिया और कीव को सैन्य एवं आर्थिक सहायता देना शुरू कर दिया।

फिलहाल, रूस यूक्रेन के एक बड़े हिस्से पर कब्जा किए हुए है, जो अमेरिका के वर्जीनिया राज्य के बराबर है। ट्रंप ने चुनाव प्रचार में बार-बार कहा कि अगर वे दोबारा राष्ट्रपति बनते हैं, तो यूक्रेन युद्ध को जल्द खत्म कर देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *