हमीरपुर :– अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर जनपद हमीरपुर में सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता हमीरपुर रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य कार्यालय लखनऊ से आए उपमहाप्रबंधक कृषि सेवाएं डॉ. आर.के. नायक ने की।

कार्यक्रम में जनपद के समस्त अपर सहकारी अधिकारी, जिला प्रबंधक पीसीएफ, जिला सहकारी बैंक के समस्त ब्रांच मैनेजर तथा लगभग 40 सचिवों ने सहभागिता की।

डॉ. नायक ने अपने संबोधन में नैनो डीएपी से 5 मिली प्रति किलो की दर से बीज उपचार की जानकारी प्रदान की। उन्होंने खड़ी फसल में नैनो उर्वरकों के छिड़काव की विधि, नैनो यूरिया प्लस, नैनो डीएपी एवं सागरिका के उपयोग तथा उनके फायदों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

इसके अतिरिक्त इफको के जैव उर्वरक (NPK कंसोर्टिया) के बीज उपचार, मृदा उपचार एवं जड़ उपचार विधियों तथा इनके लाभों की भी जानकारी दी गई। सागरिका दानेदार एवं सागरिका तरल के साथ-साथ तिलहनी फसलों में सल्फर बेटोनाइट की उपयोगिता पर चर्चा की गई। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता महोदय ने जनपद की समितियों को नैनो उर्वरकों, सागरिका दानेदार एवं पोटाश की बिक्री को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। बी पैक्स पचखुरा के सचिव अनिल गुप्ता ने इस वर्ष नैनो उर्वरकों की बेहतर बिक्री का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का समापन क्षेत्र प्रतिनिधि इफको हमीरपुर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *