यमुना की जलधारा को रोककर रास्ता बनाकर दूसरे सीमा में घुसने की जुगत में खनन माफिया

फतेहपुर यूं तो जनपद मोरंग के अवैध खनन को लेकर हमेशा सुर्खियों पर छाया रहता है और समय समय पर लोकेशन के आधार पर खबरें भी सोशल मीडिया और अखबार के पन्नों की सुर्खियां बनती रहती हैं फिर भी खनन विभाग हांथ पर हांथ रखे बैठा रहता है।जिससे माफिया के हौसले दिनों दिन गुलजार होते जा रहे हैं।जानकारी के अनुसार माफियाओं का मानना है कि चाहे कोई कितनी भी खबर प्रकाशित कर ले लेकिन उनका कोई बाल बांका नहीं कर सकता अर्थात् उन पर किसी भी प्रकार से विभागीय कार्यवाही नहीं हो सकती है क्योंकि माफियाओं के द्वारा समय रहते धन का चढ़ावा चढ़ाकर उनका मुंह बंद कर दिया जाता है।वहीं जनपद के थाना ललौली क्षेत्र के अढावल खंड नंबर 10 में भी कुछ ऐसी ही अराजकता देखने को मिलती है जहां के खदान संचालक अपनी मनमानी के चलते अब अपने सीमा से हटकर दूसरे सीमा में भी मोरंग का खनन करने की जुगत में है जहां वह बड़ी बूम वाली मशीनें लगाकर यमुना की जलधारा को रोककर पानी से मोरंग निकालने का कार्य किया जा रहा।जिस पर जिला प्रशासन और खनन विभाग बिल्कुल मौन धारण किए हुए है।

खदानों से ही निकाले जा रहे ओवरलोड ट्रक

वहीं अगर हम ओवरलोड ट्रकों की बात करें तो वह आपको खदानों से देखने को मिलने लगता है।जहां खदान से ही ट्रकों पर मोरंग की ओवरलोडिंग की जाती है।हालांकि मोरंग के ओवरलोडिंग का वीडियो भी बहुत ही जल्द सोशल मीडिया पर वायरल होगा जो कि खदान संचालक की पोल खोलते हुए दिखाई देगा कि आखिर खदान संचालक नियमों को दरकिनार करते हुए किस प्रकार से मोरंग का खनन करवा रहा है और ओवरलोड वाहन खदान से कैसे निकाले जा रहे हैं।

अवैध रूप से लगातार जारी है मोरंग का खनन

वहीं स्थानीय लोगों से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि मोरंग खनन माफिया अपनी दबंगई के बल पर ग्राम समाज और भूमिधरी जमीन से मोरंग का खनन लगातार किया जा रहा है।
यद्यपि बीते तीन दिन पहले गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष अपने सदस्यों के साथ धरना प्रदर्शन भी किया था लेकिन खनन माफिया अभी भी अपने कार्य से बाझ नहीं आ रहा है।खदान से ही निकाले जा रहे ओवरलोड ट्रकयद्यपि अगर सही ।मायने पर देखा जाए तो खदान से ही ट्रकों पर मोरंग ओवरलोड कर निकाले जा रहे हैं जो आएदिन किसी न किसी बड़ी घटना को अंजाम देते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *