तुलसीदास के छावनी मंदिर और कम्हरिया बाबा मंदिर का होगा विकास

उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने तथा श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयासरत है। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से पर्यटन विकास के निरंतर प्रयास जारी हैं। इसी कड़ी में अयोध्या के दो प्रमुख स्थलों के विकास के लिए 2.23 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें से 1.34 करोड़ रुपए जारी किए जा चुके हैं।

उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि तुलसीदास के छावनी मंदिर में पर्यटक सुविधाओं को विकसित करने के लिए 1.23 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत हुई है। इसमें से 74 लाख रुपए पहले ही जारी किए जा चुके हैं। इस धनराशि से मंदिर परिसर के जर्जर भवनों का जीर्णाेद्धार, सफाई व्यवस्था और अन्य पर्यटक सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को अधिक स्वस्थ वातावरण मिल सके।

जयवीर सिंह ने बताया कि इसके अलावा, तारून ब्लॉक में स्थित कम्हरिया बाबा मंदिर विकास के लिए एक करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत हुई है। इस धनराशि से यात्री शेड, शौचालय, बेंच, इंटरलॉकिंग, चबूतरा, साइनेज और सोलर लाइट जैसी आधुनिक सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए 60 लाख रुपए जारी किए जा चुके हैं।

मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि विकास कार्यों के पूरा होने से अयोध्या आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को उच्च स्तरीय सुविधाएं मिलेंगी, जिससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। सरकार का लक्ष्य है कि आध्यात्मिक स्थलों का विकास कर उन्हें विश्वस्तरीय पहचान दी जाए, ताकि श्रद्धालु और पर्यटक यहां आकर दिव्य व धार्मिक अनुभव प्राप्त कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *