सीतापुर में सोमवार को शाम एक भेड़िए ने सड़क पर जा रहे मासूम बच्चे पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। स्थानीय ग्रामीणों में शोरगुल कर बच्चों को बचाया और फिर लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या भेड़िए को मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीणों ने गंभीर हालत में बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराकर मामले की सूचना वन विभाग और पुलिस को दी है।
मामला महोली कोतवाली इलाके का है। यहां थाना क्षेत्र के महोली बड़ागांव मार्ग पर स्थित ग्राम लुकहा में भेड़िए ने बच्चे पर हमला कर ग्रामीणों को दहशत में ला दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि जब 8 वर्षीय किशोर कृष्णा पांडे घर से खेतों की तरफ जा रहा था, तो उसी दौरान खेतों से निकले एक भेड़िए ने मासूम पर हमला कर उसे लहुलुहान कर दिया। ग्रामीणों ने लाठी डंडे पटक कर भेड़िए को भागकर मासूम की जान बचाई लेकिन वह हमले में गंभीर घायल हो गया ग्रामीणों का कहना है कि भेड़िए ने हमले के बाद अपना ठिकाना गन्ने का खेत बनाया और तभी सभी ग्रामीणों ने एकत्रित होकर लाठी डंडे से पीट पीटकर भेड़िए को मौत के घाट उतार दिया। परिजनों ने उसे इलाज के लिए सीएचसी महोली में भर्ती कराया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। ग्रामीणों ने भेड़िए को मारने के बाद उसे पीठ पर लादकर गांव के बीच लेकर पहुंचे। ग्रामीण में मामले की शिकायत वन विभाग और पुलिस से की है।