सीतापुर जिले के लहरपुर में समाजवादी पार्टी द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं को संगठित और जागरूक करने के उद्देश्य से विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में सपा विधायक अनिल वर्मा द्वारा लगाई जा रही पीडीए चौपाल व जन मिलन कार्यक्रम के तहत बुधवार को उनके पुत्र अतुलवर्मा ने ग्राम रसूलपुर मजरा सरैया व उदय भानपुर में आयोजित चौपाल में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, संगठन में ही शक्ति है इसलिए सभी कार्यकर्ता और अधिक संगठित होकर पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाएं। इस मौके पर उन्होंने भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कहा भाजपा ने जो अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया था उसे लागू नहीं किया गया, घोषणा पत्र में जो भी वादे किए गए थे वह सभी हवा हवाई हैं। भाजपा महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी आदि मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए लोगों को बरगला रही है, उन्होंने सरकारी नौकरी हर वर्ष देने का वादा किया था लेकिन कोई भी सरकारी नौकरी नहीं निकल रही है, शिक्षा से ही देश को तरक्की और खुशहाली आ सकती है लेकिन इस सरकार में शिक्षा का स्तर गिरा हुआ है, किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है और खाद का वजन कम कर रेट बढ़ा दिया गया हैं, उन्होंने कहा कि आप सभी लोग अपने अपने बच्चों का भविष्य देखें, महंगाई चरम सीमा पर है स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल है, युवा बेरोजगार घूम रहे हैं और उन्हें कोई भी रोजगार नहीं मिल रहा है। इस मौके पर प्रमुख रूप से रामचंद्र वर्मा, राजीव कुमार, संदीप कुमार, देश दीपक, संजय कुमार, संकटा प्रसाद, कल्लू, मोतीलाल, अनुज, दीपू वर्मा, रामनरेश वर्मा, दिनेश यादव, कल्लन अंसारी सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *