सीतापुर में गैंगवार का मामला सामने आया है। शहर कोतवाली क्षेत्र की नवीन गल्ला मंडी के पास रात करीब 11 बजे दो गैंगों के बीच पुरानी रंजिश के चलते खूनी संघर्ष हुआ। मुकुल मिश्रा नाम का युवक अपने भाई देवेंद्र मिश्रा उर्फ बाबा के साथ दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहा था इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार लोगों ने उनका रास्ता रोक लिया। आरोप है कि तारिनपुर के सभासद नितिन सिंह समेत चार लोगों ने मुकुल मिश्रा पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली मुकुल के सीने में लगी, जिसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए
घायल मुकुल को परिजन तत्काल जिला अस्पताल ले गए, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही रामकोट और कोतवाली नगर पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित परिवार ने थाने में तहरीर देकर सभासद समेत चार लोगों पर नामजद मकदमा दर्ज कराया है पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। थाना रामकोट के मोहल्ला खूबपुर में रहने वाले पीड़ित परिवार ने बताया कि यह हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।
