डॉक्टर विनोद कुमार बीएमओ द्वारा बताया गया की शासकीय स्वास्थ सामुदायिक केंद्र शाहपुर में महिला नसबंदी का शिविर लगाया गया है हमारे यहां आशा कार्यकर्ता द्वारा महिला नसबंदी करने के लिए गांव-गांव में प्रेरित किया जाता है और महिलाओं को समझा के नसबंदी शिविर के बारे में बताया जाता है कि इससे रोकथाम होने पर आप स्वस्थ मस्त रहोगे आपको फिर से गर्भधारण नहीं होगा आप कभी बीमार नहीं पड़ेंगे और ना ही जनसंख्या की वृद्धि होगी इसी प्रकार आशा कार्यकर्ता का हमें बहुत योगदान होता है वह हमारे पीछे बहुत मेहनत करती है
महिला नसबंदी के जो डॉक्टर होते हैं सर्जन वह हमारे बुरहानपुर जिले में नहीं है यहां पर डॉक्टरों का अभाव है इसलिए डॉक्टर मोहन सोनी को इंदौर से यहां पर बुलाना पड़ता है जब-जब महिला नसबंदी शिविर करते हैं उसे समय बाहर से डॉक्टर को बुलाया जाता है और उनका हमें बहुत सहयोग और मार्गदर्शन मिलता है या ऑपरेशन विशेष शनिवार और मंगलवार के दिन किया जाता है जब भी हमें डॉक्टर साहब का समय तारीख मिलती है उस समय हम महिलाओं को अवगत करा कर आशा कार्यकर्ता के माध्यम से बता दिया जाता है और उनको लाने ले जाने की उनकी चाय नाश्ते की संपूर्ण जिम्मेदारी हमारी होती है
बुरहानपुर जिले के तहसील शाहपुर में महिला नसबंदी का स्वास्थ्य विभाग केंद्र शाहपुर में शिविर लगाया गया
