छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती मनाने पहुंची भीमआर्मी व आजाद समाज पार्टी ।
बहुजन प्रतिपालक थे छत्रपति शिवाजी महाराज दत्तू मेढे….
बुरहानपुर के राजपुरा वार्ड में स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष, भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष एवं साथीगण पहुंचकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया उसके पश्चात जयंती समिति अध्यक्ष देवेंद्र मराठा एवं पदाधिकारी को माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया और ढेर सारी बधाइयां जयंती की दी गई इसके चलते सभी ने शिवाजी महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला गया एवं भीमआर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तू मेढे भी उपस्थित रहे जानकारी देते हुए बताएं कि छत्रपति शिवाजी महाराज बहुजन प्रतिपालक थे उनकी सेवा में हर समुदाय के सैनिक थे और वह भी अपने ईमानदारी के साथ में अपने राजा के प्रति ईमानदारी रखते थे, हमें भी इसी प्रकार सभी ने एक जूटता दिखानी चाहिए ,,,, सभी महापुरुषों की जयंती हमें सब मिलकर मानना चाहिए। भाईचारा बनाए रखना चाहिए क्योंकि जो महापुरुषों के आदर्शों पर चलता है वह बुलंदियों को छूता है। कार्यक्रम में उपस्थित दत्तू मेढे, राजेश मावले,विजय मेढे,सचिन तायडे,सागर शंखपाल देवेंद्र मराठा ,आशीष शर्मा, बलिया महाराज, शैलेश निंभोर इसी के चलते उपस्थित