किठौर माछरा मेरठ। तशरीफ़ अली बुधवार 19 फरवरी 2025 को माछरा ब्लॉक के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय नंबर दो बहरोड़ा व पी.एम.श्री स्कूल बहरोड़ा,पी.एम.श्री किठौर तथा उच्च प्रा.विद्यालय शाहजमल आदि स्कूलों में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा डायट मवाना से आए प्रशिक्षु अंकित कुमार,व विशाल भड़ाना व दीपंशु सचिन यादव के द्वारा कक्षा एक व कक्षा दो के बच्चों का निपुण आकलन किया गया। यह आकलन शासन के आदेश के क्रम में कराया गया। इसमें गणित व भाषा के विषयों में बच्चों का आकलन किया गया कि बच्चे कितने निपुण हो पाते हैं। माछरा खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती कुसुम सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि माछरा ब्लॉक मे डायट मवाना से आए प्रशिक्षु एक दिन में केवल दो ही स्कूलों का सर्वे कर अपने मोबाइल के लक्ष्य एप के द्वारा बच्चों से पढ़वाकर उनके जवाब पूछने के बाद एप पर परिणाम प्रदर्शित होता है। यह आकलन शासन की गाइडलाइन के अनुसार कराया जा रहा है। इस दौरान प्रेमचंद (प्रधानाध्यापक) उमेश कुमार (ई.अ.)अमरीश कुमार शर्मा जावेद अली रामकिशन पंकज रानी डाबरे वैष्णो देवी मो.आरिफ तशरीफ़ अली संजय कुमार पवन कुमार सुदीप कुमार मनीषा कपूर नसीम खातून विरासत अली सायरा राबिया कोशर गजला व ए.आर.पी.अमित कुमार छत्रपाल सिंह इकबाल अहमद आदि शिक्षक गण मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *