जिला क्रिकेट एसोसिएशन ललितपुर द्वारा आयोजित दानवीर एवं समाजसेवी स्वर्गीय श्री हरि हरनारायण चौबे दादाजी की पुण्य स्मृति में जिला क्रिकेट एसोसिएशन ललितपुर द्वारा आयोजित एल पी एल टी 20 हीरो कप का आज फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें नेहरू नगर पैंथर्स ने तुवन सुपर किंग को 14 रनों से हराया एवं टाफी पर कब्जा किया पहले टास जीतकर नेहरू नगर पैंथर्स ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और निर्धारित 20 ओवर में 204 रन बनाए जिसमें बादल ने 48 रन अंकुर ने शानदार 43 रन मोहित ने 38 रन विवेक ने 34 रनों का योगदान दिया और लक्ष्य का पीछे करने उतरी सुपर किंग ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया लेकिन 20 ओवर में190 रन ही बना सकी अमान ने 65 रन अंकित पटेल ने 37 रन विजेता की टाफी एवं नगद राशि डेढ़ लाख रुपए हीरो कप के ओनर उत्कर्ष श्रीवास्तव ने प्रदान की विजेता एवं विजेता राशि ढाई लाख रुपए
एवं टाफी पंडित कौशतुभ चौबे ने विजेता के कप्तान को प्रदान की मैच के मुख्य अतिथि रवि शर्मा विधायक झांसी विधायक ललितपुर ज्योति सिंह लोधी प्रवीण यादव परीक्षा वीर सिंह भाई साहब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला प्रचारक गीता मिश्रा श्रीकांत कुशवाहा
मनमोहन जड़िया कौस्तुभ चौबे टूर्नामेंट अध्यक्ष राजीव बबेले उपाध्यक्ष अनूप मोदी जिला क्रिकेट एसोसिएशन ललितपुर के अध्यक्ष शत्रुघन यादव सचिव बृज बिहारी मिश्रा अनमोल जैन चीनू हीरो कप के आनर सुधीर श्रीवास्तव आदर्श अश्वनी गोलू पुरोहित विनोद पाठक विजय राजपूत प्रधान कुआ तला प्रभु राजपूत उत्कर्षश्रीवास्तव प्रदीप , नेता राजकुमार कौशिक आशीष तिवारी विकास सोनी इमरान मंसूरी दिव्यांश शर्मा मनीष पाठक सौरभ गोस्वामी कृष्णकांत सोनी प्रदीप रिछारिया कपिल नायक राममूर्ति तिवारी अमित लखेरा आलोक चतुर्वेदी मनोज खटीक मोंटी शुक्ला जगभान कुशवाहा लखन रैकवार विभांशु तिवारी शिवम् यादव शालू जैन शिवम् बंटू पिंस विनोद राजपूत शुभम् खटीक सूरज राजा आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *