एक साथ दो छात्रों के गायब होने से कस्बे सहित क्षेत्र में हड़कंप मच गया है हालांकि पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच तेज कर दी है।
मौदहा कस्बे के मराठीपुरा निवासी प्रताप सिंह मराठा ने कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसका पंद्रह वर्षीय भतीजा विराट सिंह उर्फ ताशू गुरुवार दोपहर घर से बिना बताए कहीं चला गया है जबकि मोहल्ले के साथ इंदल का पुत्र सुरजीत भी घर से ट्यूशन के लिए निकला था वह भी गायब है।दोनों परिवारों के परिजनों सहित मोहल्ले के लोगों ने बच्चों की काफी खोजबीन की लेकिन दोनों बच्चों का कहीं सुराग नहीं लगा है।पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच तेज कर दी है जबकि सोशल मीडिया के माध्यम से भी दोनों बच्चों की तलाश की जा रही है।
