77वें अंतरराज्यीय राजा बरियार शाह मेमोरियल फुटबॉल का भविष्य समापन समारोह संपन्न.

सोनभद्र: सोनभद्र जिले के विकास खण्ड महुली में चल रहे 77 वें अंतर्राज्यीय राजा बरियार शाह मेमोरियल फुटबॉल महाकुम्भ का भब्य समापन समारोह का आयोजन सोमवार को संपन्न हुआ.
फाइनल मुकाबला में दोनों टीमें बेहतर प्रदर्शन करते हुए जरही छत्तीसगढ़ की टीम के खिलाड़ी उमेश ने एक गोल मारकर खेल में रोमांच भर दिया। मध्यांतर के कुछ देर पहले पुनः जरही के सूरज ने दूसरा गोल दाग कर बढ़त बना ली।तथा खेल समाप्ति तक अनपरा की टीम ने कोई गोल नही कर सकी।इस प्रकार जरही छत्तीसगढ़ की टीम ने 2-0 गोल से फुटबॉल के महाकुम्भ का खिताब अपने हाथ कर लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अथिति संजीव सिंह गोड़ ( मन्त्री उ0 प्र0 सरकार) ने अपने सम्बोधन में कहा कि खेल ही जीवन का राज है।खेल से ही खिलाड़ी का एवं समस्त व्यक्ति का मानसिक एवं शारीरिक बिकास होता है। कहा कि इस गांव से मेरा पुराना रिश्ता है।
।आज राजा बरियार शाह की धरती पर 77 वर्षों से लगातार खेल महाकुंभ का आयोजन होता है। हम सभी अपने कमेटी के सभी सम्मानित साथियों का हमारे हृदय से आभार प्रकट करता हूं और बधाई भी देना चाहता हूं।
विशिष्ट अतिथि भारतीय युवा शक्ति संगठन के संरक्षक अजय कुमार रजक ने कहा कि इस अन्तर्राजीय फुटबॉल टूर्नामेंट में पांच राज़्यों की टीमों ने प्रतिभाग किया। अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए।खेल के हार और जीत दो पहलु होते है। सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।कहा कि उप विजेता खिलाड़ियों को कभी भी हरोत्साहित नही होना चाहिए क्योकि हार के बाद ही जीत होती है।इसलिए खिलाड़ियों को हमेशा बेहतर खेलने की तालीम लेनी चाहिए। मुख्य अतिथि द्वारा बिजेता टीम के कप्तान को ट्रॉफ़ी प्रदान किया गया।वहीँ उप बिजेता टीम को भी सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मान सिंह गोड़ ओमप्रकाश शर्मा रामसुंदर निसाद मोहन कुशवाहा जुबेर आलम नकछेदी यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे। सभा का संचालन मनोज मिश्रा ने किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *