ओभर लोड टैक्सिया बनी जान का खतरा

बिरसिंहपुर पाली—- पाली थाना के अन्तर्गत चल रही टैक्सियो मे ओभर लोड का खेल यात्रियों के लिये जान का दुश्मन बनकर रह गई हैं ।बताया जाता हैं कि एक-एक टैक्सियो मे 35 से 40 लोगो को भरकर ग्रामीण इलाकों में सवारी ढोने का काम करती देखी जा सकती हैं ।
विदित होवे कि पाली थाना के अन्तर्गत ग्रामीण इलाकों में आज भी बसो का अकाल बना हुआ है , ग्रामीणों का पाली और आसपास आने जाने के लिए टैक्सियो का ही एक सहारा बनी हुई हैं, जिसके कारण टैक्सी चालक यात्रियों का खून चूसते देखे जा रहे है ।ध्यान देने योग्य हैं कि पांच सीटर इन टैक्सियो मे क्षमता से चौगुना सवारी भर कर चलते हैं ,ऊपर से माल भाडा साथ में। इस तरह देखने में आया है कि एक टैक्सी पूरा एक बस का काम करती देखी जा रही हैं ।
खेदजनक कहा जाता हैं कि टैक्सी चालकों की इस मनमानी का दंश क ई सवारिया आज भी भुगत रही हैं , तो कुछ तो असमय ही काल के गाल मे समा गयीं हैं । बेली गाँव की कुछ सवारिया आज भी हाथ पैर, और कमर गवां कर जिन्दगी और मौत से जुझ रहे है , लेकिन टैक्सी चालकों की इस मनमानी पर अकुंश लगाने वाला कोई दिखाई नहीं देता ।
पाली के चारो ओर बेली, जमुहाई, कठ ई, सांस, चिनकी,गढरौला, ,सलैया, छिंदहा, सरवाही खुर्द, सरवाही कला, बन्नौदा, परसौरा, अमहा, गोयरा, सुंदर दादर, मंगठार, कुरकुचा, लखनपुरा, कुनकुनी, तिवनी, चंदनिया, कल्दा, मछेहा, कांचोदर, आमगार, औढेरा, मालाचुआ, इत्यादि गांवों मे आज भी पहुचनें के लिए बस ही एक सहारा बना हुआ है ।
अवैध टैक्सियो के इस अधाधुंध सरपट की खबर से नगर की स्थानीय पुलिस और यातायात पुलिस वाकिफ होने के बाद भी कोई रोक नहीं लगाने के कारण टैक्सी चालकों की मनमानी बढती ही जा रही हैं ।
जिला प्रशासन से अपेक्षा हैं कि अवैध टैक्सियो और ओभर लोड टैक्सियों पर रोक लगाने की आवश्यक पहल करेंगे ऐसी जनापेक्षा हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *