बांदा – आज बांदा ब्लू एवं गौतमबुद्ध नगर के मध्य खेला गया था डीवीसीए वेटरन्स कप का फाइनल मुकाबला_
बांदा वेटरन्स कप के तत्वाधान पुलिस लाइन ग्राउंड बांदा में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच प्रातः 10:00 बजे बांदा ब्लू v/s गौतम बुध नगर के मध्य खेला गया जिसमें बांदा जी बी नगर ने टॉस जीत कर फील्डिंग करने का फैसला लिया। बांदा ब्लू पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 128 रनों का लक्ष्य गौतम बुध नगर टीम को दिया ।
जिसका पीछे करने उतरी जी बी नगर टीम निर्धारित 18.5 ओवरों में 3 विकेट से जीत दर्ज कराई।
वहीं 4 ओवरों में 19 रन देकर 4 विकेट लेने वाले दीपक पुनिया मैन ऑफ द मच रहे। अनूप नागर ने 27 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 38 रन बनाकरकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई।
बांदा ब्लू की तरफ से प्रदीप गुप्ता ने तीन ओवर में सर्वाधिक 3 विकेट हासिल कर मात्र 16 रन दिए।
बांदा ब्लू की बैटिंग में दिलीप सिंह ने सर्वाधिक 62 गेंद का सामना करते हुए 65 रनों का योगदान अपनी टीम को देकर 128 रनों का टारगेट जीबी नगर टीम को दिया।
इस फाइनल महा मुकाबला के अवसर पर अप विटनेस एसोसिएशन के सचिव श्री गिरीश कुमार, उपाध्यक्ष अनिल राय ने सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी देखकर एवं शील्ड देकर प्रस्तुत किया। गिरीश कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि पुरातन खिलाड़ियों का यह संगठन हमेशा खिलाड़ियों के उत्थान के लिए कार्य करता रहेगा , वेटरन्स (भूतपूर्व) क्रिकेट खिलाड़ी अपने-अपने जनपदों में आज उभरते हुए बच्चों को क्रिकेट के हुनर सीखने का कार्य करें। ताकि बच्चे भी अपने खेल का बेहतर प्रदर्शन इस देश में दिखा सके।
मैन ऑफ़ द सीरीज का खिताब जिला वेटरन्स क्लब के प्रदीप गुप्ता को, मैन ऑफ़ द मैच दीपक पूनिया और बेस्ट इमेजिंग बैटर दिलीप सिंह लाला को मिला।
संरक्षक वासिफ जमा, संरक्षक चंद्रमौली भरद्वाज, डीवीसीए के अध्यक्ष संदीप कुमार, सचिव प्रदीप कुमार गुप्ता मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना सहित टीम से
दिलीप सिंह ,राम मिलन ,मौहम्मद , जीतु, प्रदीप, शेखु, तरुण नंदा, हर्षित सिंह, जमशेद खान, पिंटू, बबलू कुशवाहा, दानिश नियाजी, रेहान बॉबी राय, करण सिंह कुटेबा जमा अभिषेक, साफे विजय गुप्ता शाहिद तमाम वरिष्ठ नागरिक एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
कमेंट्री अबरार अहमद, सुनील सक्सेना, अजय के द्वारा की गई। अंपायरिंग अजय सिंह ,सौरभ जयसवाल, और मैच की स्कोरिंग राजेश सिंह के द्वारा की गई।
