हेल्पिंग हैण्डस सेवा संस्थान ने पर्यावरण मित्र को किया सम्मानित
ललितपुर। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद नैक द्वारा मूल्यांकित संस्थान पहलवान गुरुदीन महिला महाविद्यालय में हेल्पिंग हैंड्स सेवा संस्थान द्वारा पर्यावरण-मित्र सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह समारोह पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने और उन व्यक्तियों की सराहना करने के लिए आयोजित किया गया जिन्होंने इस दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रामरतन कुशवाहा विधायक सदर, डॉ अरुण कुमार वन एवं पर्यावरण मंत्री (उप्र), विशिष्ट अतिथि महावीर कोलाजगी वन संरक्षक झांसी मंडल, डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर गौतम सिंह, सत्येन्द्र कुमार श्रीवास्तव कार्यक्रम आयोजक, डॉ सौरभ यादव डायरेक्टर पहलवान गुरुदीन ग्रुप आफ कालेज, डॉ सूफिया प्राचार्य पहलवान गुरुदीन महिला महाविद्यालय, अरविंद संज्ञा जिलाध्यक्ष, अशोक सोनी जिला महामंत्री, जितेन्द्र साहू नगर अध्यक्ष, न्यायिक सरकार के संपादक आकाश ताम्रकार, जायस बदल कनक जन कल्याण समिति के प्रमुख ने वीणावादनी मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्पण कर किया। कार्यक्रम में एनएसएस/ एनसीसी/रोवर रेंजर्स /उन्नत भारत के वालंटियर एवं अन्य पाठ्यक्रमों में अध्यनरत छात्राओं ने प्रतिभाग किया। समान समारोह कार्यक्रम के दौरान महिला महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ.सौरभ यादव, प्राचार्य डॉ. सूफिया, प्रवक्तागण से एनसीसी कैप्टन डॉ. वंदना याज्ञिक, विज्ञान विभाग से श्रीमती प्रीति शुक्ला, बीएड विभाग अध्यक्ष कुमारी रत्ना याज्ञिक, असिस्टेंट प्रोफेसर साधना नगर,असिस्टेंट प्रोफेसर रंजन श्रीवास्तव, असिस्टेंट प्रोफेसर सुषमा पटेल को पर्यावरण मित्र सम्मान समारोह की तरफ से सम्मानित किया गया एवं छात्राओं में कीर्ति, मधु वासुदेव, रश्मि, काजल, शालू अन्य छात्राओं को सम्मानित किया गया एवं समस्त एनसीसी केडिट की अहम भूमिका रही।
आज स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण मनुष्य के लिए अत्यंत दुर्लभ होता जा रहा है ऐसे में समाज की सेवा के लिए समर्पित पर्यावरण दूत के रूप में कार्य कर रहे महिला महाविद्यालय को पर्यावरण मित्र सम्मान समारोह के तहत सम्मानित किया गया। जो पर्यावरण के किसी भी क्षेत्र में निष्ठा पूर्वक कार्य करते हुए अपना बहुमूल्य योगदान दिया है। जैसे वृक्षारोपण, जल संरक्षण एवं स्वच्छ जल संचयन, कचरा मुक्त वातावरण, ऐसे अन्य जागरूक कार्यक्रम जो महिला महाविद्यालय को अपने आप में बेहतरीन बनता है। कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जनप्रतिनिधि सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने अपने संबोधन में छात्राओं को बताया कि पर्यावरण में सूर्य का प्रकाश, जल, वायु और मिट्टी जैसे तत्व शामिल हैं, जो मानव अस्तित्व के लिए आवश्यक हैं। यह आनुवंशिक विविधता और जैव विविधता को बनाए रखकर जीवन की निरंतरता सुनिश्चित करता है। विशिष्ट अतिथि डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर गौतम सिंह ने बताया कि हर दिन हम पृथ्वी के तापमान में वृद्धि देख रहे हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि हम पर्यावरण को बचाने के बजाय उसका दुरुपयोग कर रहे हैं। मनुष्य वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड की एक बड़ी मात्रा के लिए जिम्मेदार हैं, जिसका जलवायु परिवर्तन पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है।
महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ. सौरभ यादव ने कहा कि उत्पादन और उपभोग की गतिविधियों से अपशिष्ट उत्पन्न होता है, जो मुख्य रूप से कूड़े के रूप में होता है, जिसे हटाने में पर्यावरण सहायता करता है। मनुष्य पहाड़ों, झीलों, नदियों, रेगिस्तानों और अन्य आश्चर्यजनक प्राकृतिक घटकों की सुंदरता की सराहना केवल इसलिए कर पाता है क्योंकि पर्यावरण अभी भी अस्तित्व में है इसकी सुरक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है।
महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सूफिया ने समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे दैनिक जीवन के लिए महत्वपूर्ण है और इसका सम्मान किया जाना चाहिए। प्रकृति और इसमें रहने वाली अद्भुत प्रजातियाँ मानव निवास से पहले की हैं। भूमि या पानी पर, सभी जानवर शांतिपूर्वक सह-अस्तित्व में थे। अराजकता मानव सभ्यता और औद्योगिकीकरण की सुबह के साथ शुरू हुई। शुरू में, मनुष्यों ने पर्यावरण को एक लक्ष्य के साधन के रूप में माना, अपनी गतिविधियों के परिणामों या पृथ्वी पर जीवन के लिए एक सुविधाकर्ता के रूप में पारिस्थितिकी तंत्र की भूमिका की परवाह किए बिना। न्यायिक सरकार के संपादक आकाश ताम्रकार ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। कहा कि वृक्ष पर्यावरण के लिए संजीवनी हैं। वे न केवल कार्बन डाइऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड एवं अन्य हानिकारक गैसों को अवशोषित करते हैं, बल्कि ऑक्सीजन का उत्सर्जन कर हमें शुद्ध हवा प्रदान करते हैं। महाविद्यालय की प्राचार्य ने कार्यक्रम का सफल संचालन कर रही राजनीति विभाग से श्रीमती सुषमा पटेल एवं सम्मानित छात्राओं का उत्साह वर्धन किया एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में उपस्थित एनसीसी कैप्टन डॉक्टर वंदना याज्ञिक,असि.प्रो. प्रकाश खरे, असि. प्रो. प्रीति शुक्ला, एनएसएस द्वितीय इकाई कार्यक्रम अधिकारी असि. प्रो. साधना नागल, असि. प्रो.रंजना श्रीवास्तव बी.एड. विभागाध्यक्ष असि.प्रो. रत्ना याज्ञिक, असि. प्रो. सुषमा पटेल, असि. प्रो. आरती बुंदेला, श्रीमती रजनी यादव, राघवेंद्र सिंह, जगत झा, मुस्ताक खान श्रीमती गेंदा, मालती राज, नेहा अहिरवार, श्रीमती विमला, राम सहाय, परमानंद एवं समस्त छात्राएं मौजूद रहीं।