बुरहानपुर। जिले में संचालित कृषि केंद्रों के औचक निरीक्षक के लिए जिला प्रशासन ने टीम गठित की है, इस टीम में कृषि विभाग के उपसंचालक एम एस देवके, एसडीएम पल्लवी पोराणीक, तहसीलदार प्रविण ओहरीया सहित अन्य अधिकारियों को शामिल किया है, गुरुवार को अधिकारियों की संयुक्त टीम ने ग्रामीण क्षेत्रों के खाद एवं उर्वरक दुकानों की जांच की है, अधिकारियों की टीम बहादरपुर गांव में पहुंची, जहां नर्मदा फर्टिलाइजर और गोल्डी कृषि केंद्र का औचक निरीक्षण किया, इन केंद्रों पर उर्वरक और खाद का स्टॉक रजिस्टर, दामों की लिस्ट, बिल बुक सहित अन्य दस्तावेज खंगाले गए, अधिकारियों की इस कार्रवाई से कृषि केंद्र संचालकों मे हड़कंप मच गया, इस कार्रवाई की भनक लगते ही कुछ संचालक कार्रवाई के डर से आनन-फानन में कृषि केंद्र बंद कर भाग गए, इस दौरान संयुक्त टीम को नर्मदा फर्टिलाइजर पर उर्वरक और पुराने दामो की सूची मिली है इसके अलावा स्टाक रजिस्टर भी नही मिला है इस पर अधिकारियों ने नाराजगी जताई है उन्होंने ने जल्द कमियां दुरूस्त करने कि हिदायत दी है।