एलिया- सीतापुर आपको बताते चले कि सीतापुर जिले के एलिया ब्लाक के रोजहा गाँव मे देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अनुकम्पा से रोजहा गाँव से लेकर भीरानाथ मन्दिर होते हुए बेलामऊ तक डामरीकरण युक्त मार्ग एवं सरांय नदी पर रपटा पुल की स्वीकृति भी उत्तरप्रदेश शासन द्वारा दे दी गई है हुए इस महान कार्य को लेकर क्षेत्र मे खुशी की लहर दौड़ गई है और साथ ही सरकार के अतिरिक्त इस अद्भुत कार्य के लिए अथक प्रयास करने वाले रोजहा गाँव निवासी पुत्तू सिंह, अनुराग सिंह आशू व सतेन्द्र सिंह को साधुवाद दे रहे है।