सीतापुर के संदना थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक लगातार जारी है। शनिवार शाम को भरौना बाजार से एक और मोटरसाइकिल चोरी की घटना सामने आई है। जहानपुर निवासी रजनीश पुत्र रामासरे की स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल (UP34Z9587) शाम करीब 6 बजे बाजार से गायब हो गई।
पीड़ित रजनीश, जो एक गरीब परिवार से हैं, ने रविवार को संदना थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वह शनिवार शाम को बाजार गए थे और जब वापस लौटे तो उनकी बाइक वहां नहीं थी।
इस घटना ने क्षेत्र के व्यापारियों में गहरा आक्रोश पैदा कर दिया है। व्यापारियों का कहना है कि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से उनका कारोबार प्रभावित हो रहा है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है। बढ़ती चोरी की घटनाओं ने क्षेत्र के लोगों में असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है, जिससे व्यापारिक गतिविधियां भी प्रभावित हो रही हैं।