अलीराजपुर –आज़ टाकीज चौराहा अलीराजपुर पे प्रेस कांफ्रेस आयोजित कर आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल नें किसानों को बिजली ना मिल पाने से परेशान किसानों की समस्या को लेके हमला बोला कहा की आज़ क्षेत्र मे किसान परेशान है किसान खून के आंसू रो रहा है!! पुरे क्षेत्र किसानों की फसल बर्बाद हो गई किसान,आत्महत्या के लिए मजबूर है इतना परेशान मै कभी किसान को नहीं देखा किसान रात दिन फोन लगा के बता रहे है!!

आवेदन ज्ञापन दें रहे पर ये शासन प्रसाशन है की इनकी नींद ही नहीं उड रही मंत्री,सांसद डबल इंजन की खूब ढिढोरा पीटते किसानों को 24घण्टे बिजली देने के नाम पर पर जब किसानो की जरूरत होती 1 घण्टे भी फुल बिजली नहीं दे पा रहे!! मंत्री सांसद कहते हमने किसानो को सब कर दिया किसान खुशहाल अगर किसान खुशहाल है क्षेत्र में जा के देखें किसान रात भर नींद खराब कर लाइट का इंतजार करता रहता है!!अगर समस्या नहीं तो किसान परेशान क्यों है ,विद्युत विभाग किसानों को लाइट नहीं दे पा रहा किसकी जवाबदरी,मंत्री, सांसद या विद्युत विभाग की जवाबदारी अगर जल्दी ही समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो मंत्री सांसद, कलेक्टर का घेराव कर कलेक्टर कार्यलय मे मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया जायेगा!!

क्षेत्र में D3का आयोजन कर सामाजिक संगठन शासन प्रशासन विधायक मंत्री सांसद आयोजन में पहुँच के सामज में जागरूकताला रहे इससे अच्छा संदेश जा तो वही D4 को लेके कहा की D4 यानी डोबलाझिरी से दारू शासन के मंत्री,कलेक्टर,पुलिस अधीक्षक बंद करा दें तो क्षेत्र मे हमारे सामज को राहत मिलेगी क्योंकि D4 के माध्यम, दारु ज्यादा पुरे जिले मे चल रही है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *