पीथमपुर (जमीला बी ) संत श्री शिरोमणि गुरू रविदास जी महाराज की जयंती क्षेत्र में विभिन्न जगह मनाई गई। जिसमें पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के समीपस्थ धन्नाड गांव में बुधवार को संत शिरोमणि श्री गुरू रविदास जी महाराज की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। आदर्श युवा शक्ति मंडल की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए विशेष रूप से ग्राम पंचायत धन्नाड की सरपंच ललिता आनंदी लाल सेठ, जिला पंचायत सदस्य महेश कामदार और जिला पंचायत अध्यक्ष मौजूद रहे। इसके अलावा मंडल के प्रमुख सदस्यों में रमेश चंद्र सांवर, राधेश्याम जाटव, संजय भाई, हरिराम जाटव, राजेश खरे, अमित पटेल और अनूप पटेल सहित गांव के अन्य गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए।
शोभायात्रा के दौरान संत रविदास जी के जीवन और उनके संदेशों को याद किया गया। यह आयोजन न केवल धार्मिक महत्व का था, बल्कि सामाजिक एकता का भी प्रतीक बना। स्थानीय प्रशासन ने भी इस आयोजन के लिए पूरा सहयोग प्रदान किया और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए।