सीतापुर इमलिया सुल्तानपुर में खेतों मौजूदगी से दहशत का माहौल है। बृहस्पतिवार की रात को दो अलग-अलग स्थानों पर बाघ के पगचिह्न और एक स्थान पर बाघ को देखे जाने की घटना सामने आई है।
विशुनपुर गांव के किसान कमलू (पुत्र बनवारी) ने सुबह अपने गेहूं के खेत में सिंचाई के बाद बाघ के पगचिह्न देखे। इसी दौरान ढोलई खुर्द के निवासी राकेश ने बीती रात बिशनपुर के पास रघुनंदन के समरसेबल के पास रास्ता पार करते हुए बाघ को देखा। उनकी सूचना पर जब ग्रामीण सुबह मौके पर पहुंचे, तो रामसागर (पुत्र सुंदर) निवासी विशुनपुर के खाली खेत में बाघ के बड़े पगचिह्न मिले।
घटना की सूचना पर वन विभाग सीतापुर के डिप्टी रेंजर मुशीर अहमद और वनरक्षक राजेश कुमार ने मौका मुआयना किया। अधिकारियों ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी है और सुरक्षा के लिए झुंड में चलने की सलाह दी है। हालांकि, पहली सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारी तत्काल मौके पर नहीं पहुंचे थे, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश भी देखा गया।