कांग्रेस जिला सचिव ने लगाए गंभीर आरोप
जनहित में पूर्ति कार्यालय की कार्यप्रणाली की जांच कराए जाने की उठायी मांग

ललितपुर। जहां एक ओर सूबे की सरकार गरीब कल्याण योजना के तहत पात्र गृहस्थियों को अनाज उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है। वहीं जिला पूर्ति कार्यालय में में तैनात अधिकारी एवं कर्मचारी सरकार की योजना को पलीता लगा रहे हैं। आलम यह है कि जिला पूर्ति कार्यालय में सुबह से ही राशन कार्ड में यूनिट बढ़वाने के लिए उपभोक्ताओं की भीड़ उमड़ रही है, लेकिन विभागीय कर्मचारी संजीदा नहीं है, वह अपने कर्तव्यों का निर्वाहन न करके आराम फरमा रहे हैं और प्रति यूनिट बढ़वाने के नाम पर लोगों से दो सौ रूपए से लेकर पांच सौ रुपए वसूल रहे हैं। यह आरोप कांग्रेस पार्टी के जिला सचिव महेंद्र अहिरवार ने लगाए हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रतिदिन दूरस्थ गांव एवं शहर से लोग अपने राशनकार्ड में यूनिट जुड़वाने के लिए जिला पूर्ति कार्यालय में आते हैं, लेकिन पूर्ति निरीक्षक अपनी जिम्मेदारियों को न समझते हुए पीड़ितों की बात सुनें बगैर ही उन्हें चलता कर देते हैं। उन्होंने आगे आरोप लगाया है कि यहां यूनिट जुड़वाने के नाम पर लोगों से अवैध वसूली करते हुए दो सौ रूपए से लेकर पांच सौ रुपए लेते हैं। तब कहीं काम हो पाता है। यही नहीं यहां गरीब को धुत्तकार कर भगा दिया जाता है। तो वहीं उन्होंने अपात्र लोगों के स्थान पर पात्र लोगों के नाम जुड़वाने की मांग की है। उन्होंने जनहित में जिला प्रशासन से जिला पूर्ति कार्यालय की कार्यप्रणाली की जांच कराए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *