जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी तहसीलों में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

ललितपुर। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के निर्देशन में जनपद की समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया, जहां नामित अधिकारियों ने दूरदराज से आये फरियादियों को एक-एक गंभीरता से सुना और उनकी समस्याओं को निस्तारण करने के लिए मौके पर ही उपस्थित सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये। अनेक समस्याओं को सम्बंधित अधिकारियों से वार्ता कर मौके पर ही निस्तारण करवाया। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सम्बंधित अधिकारी मौके पर जाकर शिकायतकर्ता की उपस्थिति में समस्याओं को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करायें, शिकायत निर्धारित समय से अधिक लम्बित नहीं रहनी चाहिए, यदि ऐसा हुआ तो सम्बंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। इसलिए पूरी गंभीरता एवं तत्परता के साथ शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करायें। तहसील ललितपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 32 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व विभाग के 11, पुलिस के 03, विद्युत के 02 तथा अन्य विभागों के 16 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 02 प्रकरण का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसील महरौनी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 96 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व के 28, पुलिस विभाग के 10, विकास के 07, पूर्ति के 24, विद्युत के 03, चकबंदी के 10, नगर पंचायत के 06 तथा अन्य 08 प्रार्थना पत्र शामिल है, जिनमें से 12 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसील तालबेहट में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 68 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व विभाग के 12, पुलिस के 16, विकास के 03, विद्युत के 09, नगर पंचायत का 01 तथा अन्य विभागों के 27 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 09 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसील मड़ावरा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 14 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व का 01, विकास के 02, पुलिस के 02, विद्युत के 02, पूर्ति के 06 एवं सिंचाई विभाग का 01 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 02 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसील पाली में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 06 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व के 03, पुलिस का 01 तथा विद्युत के 02 प्रार्थना पत्र शामिल है, जिनमें से 02 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण कराया गया। इस अवसर पर संबंधित तहसीलों के नोडल अधिकारी, उप जिलाधिकारी, एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *