उत्तर प्रदेश – Crime On Top https://crimeontop.live Thu, 20 Feb 2025 04:30:11 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 राठ तहसील में लेखपालों का प्रदर्शन https://crimeontop.live/2025/02/20/demonstration-of-accountants-in-rath-tehsil/ https://crimeontop.live/2025/02/20/demonstration-of-accountants-in-rath-tehsil/#respond Thu, 20 Feb 2025 04:30:11 +0000 https://thenews4india.com/?p=3967

एसडीएम पर लगाया अभद्र व्यवहार करने का आरोप

हमीरपुर :– राठ तहसील में लेखपालों ने तहसीलदार और एसडीएम के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले बुधवार को सभी लेखपालों ने कार्य बहिष्कार किया।
लेखपाल संघ के अध्यक्ष कमलेश चतुर्वेदी ने बताया कि तहसीलदार कुमार भूपेन्द्र और एसडीएम अभिमन्यु कुमार का व्यवहार अमर्यादित है। उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों अधिकारी तानाशाही रवैया अपनाते हैं। विशेषकर तहसीलदार कुमार भूपेंद्र गाली-गलौज करते हैं और अपशब्दों का प्रयोग करते हैं।
लेखपाल संघ के मंत्री लोकेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों अधिकारी उन्हें बर्खास्त करने और नुकसान पहुंचाने की धमकियां देते रहते हैं। लेखपालों ने स्पष्ट किया है कि जब तक दोनों अधिकारियों का स्थानांतरण नहीं होगा, तब तक उनका धरना जारी रहेगा। धरने में प्रिंस यादव, जितेंद्र बहादुर, मनीष गुप्ता, अरविंद शुक्ला, अखिलेश पटेल, धर्मेंद्र पाठक, कामता बाबू, योगेंद्र पटेल, शिव कुमार कबीर और शिवपाल सहित अन्य लेखपाल मौजूद रहे। उप जिलाधिकारी ने कहा है कि लेखपालों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया जाएगा।

]]>
https://crimeontop.live/2025/02/20/demonstration-of-accountants-in-rath-tehsil/feed/ 0 3967
महाभारत काल का अद्भुत शिवलिंग है , कुंतेश्वर महादेव मंदिर https://crimeontop.live/2025/02/20/kunteshwar-mahadev-temple-is-a-wonderful-shivling-of-mahabharata-period/ https://crimeontop.live/2025/02/20/kunteshwar-mahadev-temple-is-a-wonderful-shivling-of-mahabharata-period/#respond Thu, 20 Feb 2025 04:26:28 +0000 https://thenews4india.com/?p=3964

कल्प तरु सा तरु नहीं कुंतेश्वर सा धाम——-

बाराबंकी: सरयू उच्छल जलधि तरंग तोया बाराह बन के नाम से विख्यात जनपद बाराबंकी का पौराणिक दृश्य अपना अलग ही महत्व है जहां पर महादेवा कुंतेश्वर धाम पारिजात धाम कोटवा धाम समेत कई तीर्थ स्थल व पर्यटक स्थल विद्यमान है जहां पर महाशिवरात्रि के मौके पर देश के कोने-कोने से लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान भूत-भावन शिव की नगरी महादेवा तथा माता कुंती द्वारा स्थापित अद्भुत शिवलिंग का कुंतेश्वर धाम में रुद्राभिषेक व जलाभिषेक करके मनोवांछित फल प्राप्त करते हैं।

जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर उत्तर सरयू नदी के तट पर शिव की नगरी महादेवा में देश के कोने-कोने से लाखों की संख्या में कावरिये नाचते गाते मयूर पंखियों से सजी कांवरे लेकर त्रिनेत्र धारी भगवान शिव का जलाभिषेक व रुद्राभिषेक करके मनोवांछित फल प्राप्त करते हैं लोगों की यह धारणा है कि माता वैष्णव देवी के दर्शन करने के बाद भक्त गण भैरवनाथ के दर्शन अवश्य करते हैं उसी प्रकार से महादेवा में जलाभिषेक करने के बाद वे ग्राम किंतूर स्थित कुन्तेश्वर धाम में माता कुंती द्वारा स्थापित अद्भुत शिवलिंग का जलाभिषेक करने के पश्चात देव वृक्ष पारिजात के दर्शन करने अवश्य जाते हैं

कुंतेश्वर धाम व पारिजातधाम के संबंध में कहा जाता है कि द्वापर युग के महाभारत काल में पांडवों ने अपना कुछ समय सरयू नदी के तट पर व्यतीत किया था उस समय पांडवों की माता कुंती ने अपने पुत्रों से शिवार्चन करने की इच्छा प्रकट किया तो माता कुंती की आज्ञा पाकर महाबली भीम पर्वत मालाओं में विचरण करते हुए एक शिवलिंग को बहंगी में रखकर चल दिए जब उन्हें चलने में असुविधा तो उसी के आकार का दूसरा शिवलिंग उन्होंने बहंगी के दूरी ओर रख लिया जिसमें से एक शिवलिंग को माता कुंती ने अपने हाथों से सरयू नदी के तट पर प्रत्यारोपित कर दिया और उस स्थान का नाम कुंतेश्वर धाम रख दिया कालांतर में धीरे-धीरे वहां पर आबादी बसने लगी और एक गांव कुंतीपुर के नाम से बस गया बाद में अप्भ्रन्श होकर किंतूर के नाम से विख्यात हुआ पारिजात धाम व कुंतेश्वर धाम की पौराणिकता के संबंध में किसी कवि द्वारा कही गई पंक्तियां अच्छरस: सटीक बैठ रही है ।

कल्प तरु सा तरु नहीं , कुंतेश्वर सा धाम ।
केवल दर्शन मात्र से , पूर्ण होय सब काम ।।

कुंती मां के हाथ का , द्वापर काल युगीन ।
कुंतेश्वर महादेव का , मंदिर अति प्राचीन ।।
पड़ी पांडवों पर जबहि , समय की दोहरी मार।
राज धर्म धन संपदा मदद कीन्ह त्रिपुरार ।।

उक्त पंक्तियो से इस स्थान की पौराणिकता सिद्ध होती है कि इस अद्भुत शिवलिंग की स्थापना द्वापर युग में माता कुंती द्वारा की गई थी।कहा जाता है कि मंदिर के इस अद्भुत शिवलिंग पर चढ़ाई गई सामग्री को शाम के समय हटा दिया जाता है और रात में किसी अदृश्य शक्ति के द्वारा इस शिवलिंग की पूजा अर्चना अपने आप हो जाती है वही घंटा घड़ियालों की बजाने की आवाज़ भी अक्सर सुनसान रात्रि में गूंजती रहती हैं जो एक प्रकार से रहस्य बना हुआ है श्रद्धालुओ द्वारा इन स्थानों का दर्शन करने तथा जलाभिषेक करने से उनकी मनोकामनाएं अवश्य पूर्ण होती है ऐसा लोगों का विश्वास है ।

]]>
https://crimeontop.live/2025/02/20/kunteshwar-mahadev-temple-is-a-wonderful-shivling-of-mahabharata-period/feed/ 0 3964
बुरहानपुर में मनाई छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती https://crimeontop.live/2025/02/20/chhatrapati-shivaji-maharajs-birth-anniversary-celebrated-in-burhanpur/ https://crimeontop.live/2025/02/20/chhatrapati-shivaji-maharajs-birth-anniversary-celebrated-in-burhanpur/#respond Thu, 20 Feb 2025 04:24:54 +0000 https://thenews4india.com/?p=3961

छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती मनाने पहुंची भीमआर्मी व आजाद समाज पार्टी ।
बहुजन प्रतिपालक थे छत्रपति शिवाजी महाराज दत्तू मेढे….

बुरहानपुर के राजपुरा वार्ड में स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष, भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष एवं साथीगण पहुंचकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया उसके पश्चात जयंती समिति अध्यक्ष देवेंद्र मराठा एवं पदाधिकारी को माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया और ढेर सारी बधाइयां जयंती की दी गई इसके चलते सभी ने शिवाजी महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला गया एवं भीमआर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तू मेढे भी उपस्थित रहे जानकारी देते हुए बताएं कि छत्रपति शिवाजी महाराज बहुजन प्रतिपालक थे उनकी सेवा में हर समुदाय के सैनिक थे और वह भी अपने ईमानदारी के साथ में अपने राजा के प्रति ईमानदारी रखते थे, हमें भी इसी प्रकार सभी ने एक जूटता दिखानी चाहिए ,,,, सभी महापुरुषों की जयंती हमें सब मिलकर मानना चाहिए। भाईचारा बनाए रखना चाहिए क्योंकि जो महापुरुषों के आदर्शों पर चलता है वह बुलंदियों को छूता है। कार्यक्रम में उपस्थित दत्तू मेढे, राजेश मावले,विजय मेढे,सचिन तायडे,सागर शंखपाल देवेंद्र मराठा ,आशीष शर्मा, बलिया महाराज, शैलेश निंभोर इसी के चलते उपस्थित

]]>
https://crimeontop.live/2025/02/20/chhatrapati-shivaji-maharajs-birth-anniversary-celebrated-in-burhanpur/feed/ 0 3961
शाहपुर पत्रकार पर हुए प्राण घातक हमले के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर सशक्त पत्रकार समिति एवं बुरहानपुर मीडिया क्लब ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। https://crimeontop.live/2025/02/20/strong-journalist-committee-and-burhanpur-media-club-blowed-up-the-early-arrest-of-the-accused-of-life-deadly-attack-on-shahpur-journalist/ https://crimeontop.live/2025/02/20/strong-journalist-committee-and-burhanpur-media-club-blowed-up-the-early-arrest-of-the-accused-of-life-deadly-attack-on-shahpur-journalist/#respond Thu, 20 Feb 2025 04:23:56 +0000 https://thenews4india.com/?p=3958

आक्रोशित पत्रकारों ने कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी, पीड़ित को गोद में उठाकर लाए पत्रकार

बुरहानपुर। शाहपुर निवासी पत्रकार अनिल महाजन पर दिनांक 8/2/2025 को रात्रि करीब 8 बजे शाहपुर में हुए प्राण घातक हमले के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने को लेकर सशक्त पत्रकार समिति एवं बुरहानपुर मीडिया क्लब के लगभग 80 पत्रकारों द्वारा पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। इस दौरान पत्रकार कलेक्टर हर्ष सिंह से भी मिले और उन्हें भी घटना की जानकारी दी। सशक्त पत्रकार समिति प्रदेश अध्यक्ष एवं बुरहानपुर मीडिया क्लब संस्थापक उमेश जंगाले ने बताया कि शाहपुर में पत्रकार अनिल महाजन पर तीन अज्ञात लोगों द्वारा जानलेवा हमला किया गया जिसमें पीड़ित पत्रकार का पैर फैक्चर हुआ है, जोकि बहुत ही निंदनीय है। इस घटना के पीछे जो कोई भी हो उनकी जल्द गिरफ्तारी होना चाहिए। और ऐसी घटनाओं को सरकार ने गंभीरता पूर्वक लेते हुए प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाना चाहिए। वहीं अधिकारियों को घटना की जानकारी देने के लिए पीड़ित अनिल महाजन को पत्रकारों ने गोद में उठाकर लाए तब पीड़ित ने स्वयं पुलिस अधीक्षक एवं जिला कलेक्टर के समक्ष पहुंचकर उन्हें विस्तार से घटना की जानकारी दी। वहीं उमेश जंगाले ने बताया कि शाहपुर थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा द्वारा 10 दिन से आश्वासन दिया जा रहा है कि जल्द कार्रवाई की जाएगी, उनके इस आश्वासन पर पत्रकार कार्रवाई होने के इंतजार में थे, लेकिन 10 दिन से अधिक समय बीतने पर भी कार्रवाई नहीं हुई जिससे पत्रकारों में रोष है। यदि आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं होती हैं, तो विवश होकर पत्रकारों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएंगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारों से जुड़े मामलों को पुलिस एवं प्रशासन ने गंभीरता पूर्वक लेना चाहिए। कार्रवाई में हो रही देरी से यहीं प्रतीत होता है कि पुलिस ने उक्त मामले को गंभीरता पूर्वक नहीं लिया। उमेश जंगाले द्वारा बताया गया कि आरोपियों पर कार्यवाई नहीं होने से पुलिस प्रशासन पर भी कई सवाल उठ रहे हैं। और इससे आरोपियों के भी हौसले बुलंद हो रहे हैं। वही इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार एवं कलेक्टर हर्ष सिंह ने भी आश्वासन दिया कि आरोपियों की गिरफ्तारी कर जल्द ही कार्रवाई की जाएंगी। सभी पत्रकार गण मौजूद थे

]]>
https://crimeontop.live/2025/02/20/strong-journalist-committee-and-burhanpur-media-club-blowed-up-the-early-arrest-of-the-accused-of-life-deadly-attack-on-shahpur-journalist/feed/ 0 3958
स्वर्ण आर्मी ने जिलाधिकारी झाँसी को सौंपा ज्ञापन https://crimeontop.live/2025/02/20/golden-army-submitted-memorandum-to-district-magistrate-jhansi/ https://crimeontop.live/2025/02/20/golden-army-submitted-memorandum-to-district-magistrate-jhansi/#respond Thu, 20 Feb 2025 04:22:46 +0000 https://thenews4india.com/?p=3955 झांसी : स्वर्ण आर्मी के द्वारा आज झांसी में एक ज्ञापन जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया, मामला महेशगंज थाना जिला प्रतापगढ़ में नाबालिक 14 साल की ब्राह्मण बेटी का अपहरण उसी गांव का अधेड़ दलित द्वारा कर लिया था बेटी को बरामद किए जाने हेतु सवर्ण आर्मी प्रतापगढ़ टीम थाना प्रभारी से लेकर पुलिस महानिरीक्षक तक ज्ञापन पत्र व्यक्तिगत रूप से मिलकर निवेदन किया लेकिन तीन माह तक नाबालिक ब्राह्मण बेटी को बरामद करने में नाकाम रही, प्रतापगढ़ की बेटी को बरामद ना किए जाने पर सवर्ण आर्मी के “राष्ट्रीय महासचिव ठाकुर शिवम् सिंह” सहित हजारों सवर्ण शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन किया लेकिन उल्टा पुलिस ने 28 नामजद और 60 अज्ञात सवर्ण आर्मी के कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया,
अतः मुकदमा वापस लिए जाने हेतु सवर्ण आर्मी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में जिलाधिकारी को ज्ञापन दे रही है उसी क्रम में सवर्ण आर्मी के प्रदेश संयोजक सुमित मिश्रा के नेतृत्व में सवर्ण आर्मी के कार्यकर्ताओं के साथ जिलाधिकारी झाँसी को ज्ञापन सौंपा गया !
जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित पण्डित आशीष चतुर्वेदी एडवोकेट, मनीष दुबे,विवेक पांडेय (अखण्ड ब्राह्मण महासभा झांसी) R.K अवस्थी, राजेंद्र शर्मा आदि ने सोपा ज्ञापन !
ज्ञापन द्वारा मुख्यमंत्री महोदय से मांग की गई की सवर्ण आर्मी महासचिव ठाकुर शिवम् सिंह सहित 85 लोगो पर दर्ज फर्जी मुकदमा वापस लेते हुए थाना प्रभारी महेशगंज सहित अन्य पुलिस जो फर्जी मुकदमा दर्ज किए है
ऐसे अधिकारियों को निलंबित किया जाय,स्वजातीय अधिकारी अन्य वर्ग,राजनीतिक दलों के नेता यह नहीं चाहते हैं कि सवर्ण की कोई आवाज उठाए,सर्वेश पांडेय की आवाज को दबाने का कुचक्र रचा गया है जिसे सवर्ण बर्दास्त नहीं करेगा,हम नहीं बोलेंगे तो बोलेगा बालिका मेरे समाज की है उसको न्याय पाने का पूरा हक अधिकार है सवर्ण के साथ अन्याय सवर्ण आर्मी किसी भी दशा में बर्दास्त नहीं करेगी ।
अगर मुकदमा वापिस नहीं लिया गया तो होगा लखनऊ में उग्र आंदोलन !

]]>
https://crimeontop.live/2025/02/20/golden-army-submitted-memorandum-to-district-magistrate-jhansi/feed/ 0 3955
माछरा ब्लॉक के चार परिषदीय स्कूलों में कक्षा एक व कक्षा दो के बच्चों का निपुण आकलन टेस्ट किया गया। https://crimeontop.live/2025/02/20/in-four-council-schools-of-machhara-block-children-of-class-one-and-class-two-were-tested-with-a-skillful-assessment-test/ https://crimeontop.live/2025/02/20/in-four-council-schools-of-machhara-block-children-of-class-one-and-class-two-were-tested-with-a-skillful-assessment-test/#respond Thu, 20 Feb 2025 04:20:41 +0000 https://thenews4india.com/?p=3950 किठौर माछरा मेरठ। तशरीफ़ अली बुधवार 19 फरवरी 2025 को माछरा ब्लॉक के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय नंबर दो बहरोड़ा व पी.एम.श्री स्कूल बहरोड़ा,पी.एम.श्री किठौर तथा उच्च प्रा.विद्यालय शाहजमल आदि स्कूलों में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा डायट मवाना से आए प्रशिक्षु अंकित कुमार,व विशाल भड़ाना व दीपंशु सचिन यादव के द्वारा कक्षा एक व कक्षा दो के बच्चों का निपुण आकलन किया गया। यह आकलन शासन के आदेश के क्रम में कराया गया। इसमें गणित व भाषा के विषयों में बच्चों का आकलन किया गया कि बच्चे कितने निपुण हो पाते हैं। माछरा खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती कुसुम सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि माछरा ब्लॉक मे डायट मवाना से आए प्रशिक्षु एक दिन में केवल दो ही स्कूलों का सर्वे कर अपने मोबाइल के लक्ष्य एप के द्वारा बच्चों से पढ़वाकर उनके जवाब पूछने के बाद एप पर परिणाम प्रदर्शित होता है। यह आकलन शासन की गाइडलाइन के अनुसार कराया जा रहा है। इस दौरान प्रेमचंद (प्रधानाध्यापक) उमेश कुमार (ई.अ.)अमरीश कुमार शर्मा जावेद अली रामकिशन पंकज रानी डाबरे वैष्णो देवी मो.आरिफ तशरीफ़ अली संजय कुमार पवन कुमार सुदीप कुमार मनीषा कपूर नसीम खातून विरासत अली सायरा राबिया कोशर गजला व ए.आर.पी.अमित कुमार छत्रपाल सिंह इकबाल अहमद आदि शिक्षक गण मौजूद रहे

]]>
https://crimeontop.live/2025/02/20/in-four-council-schools-of-machhara-block-children-of-class-one-and-class-two-were-tested-with-a-skillful-assessment-test/feed/ 0 3950
अब्दुल्ला आजम खान के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ, शत्रु संपत्ति मामले में मिली जमानत https://crimeontop.live/2025/02/18/abdullah-azam-khan-cleared-the-way-for-coming-out-of-jail-bail-found-in-enemy-property-case/ https://crimeontop.live/2025/02/18/abdullah-azam-khan-cleared-the-way-for-coming-out-of-jail-bail-found-in-enemy-property-case/#respond Tue, 18 Feb 2025 11:09:00 +0000 https://thenews4india.com/?p=3944 समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता मोहम्मद आजम खान के बेटे और पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम खान को बड़ी राहत मिली है. रामपुर की अदालत ने उनकी जमानत याचिका मंजूर कर ली है. अब्दुल्ला आजम पिछले 17 महीने से हरदोई जेल में बंद हैं. उनके पिता आजम खान भी जेल में बंद हैं.

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बावजूद, रामपुर अदालत में शत्रु संपत्ति से जुड़े एक अन्य मामले के कारण उनकी रिहाई अटकी हुई थी. इस मामले में रामपुर पुलिस ने दो नई धाराएं जोड़ने की अपील की थी, लेकिन अदालत ने इसे खारिज कर दिया.

अब्दुल्ला आजम खान के वकील जुबेर अहमद खान ने जानकारी दी कि रामपुर एमपी-एमएलए विशेष अदालत के जज ने जमानत मंजूर कर ली है. अब उनकी रिहाई का रास्ता साफ हो गया है, और जल्द ही वे जेल से बाहर आ सकते हैं.

अटकी हुई थी रिहाई 

बता दें कि अब्दुल्ला आजम को 2023 में फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट केस और अन्य मामलों के चलते जेल भेजा गया था. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी, लेकिन रामपुर की अदालत में लंबित मामले के कारण वह जेल से बाहर नहीं आ सके थे. अब जब अदालत ने पुलिस की नई धाराओं को जोड़ने की अपील खारिज कर दी है, तो उनकी रिहाई हो सकती है.

कोर्ट में अब्दुल्ला आजम के वकील ने तर्क दिया कि पत्रावली पर उनके वादी के खिलाफ पुख्ता सबूत नहीं हैं. पुलिस ने सह अभियुक्त के बयान पर उन्हें झूठा फंसाया है. वहीं, सीतापुर जेल में बंद पूर्व कैबिनेट मंत्री और सपा नेता आजम खान ने पिछले दिनों एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की थी, लेकिन उनके द्वारा जमानत याचिका वापस ले ली गई है. ऐसे में अभी उनकी जमानत कोई संभावना नहीं है.

]]>
https://crimeontop.live/2025/02/18/abdullah-azam-khan-cleared-the-way-for-coming-out-of-jail-bail-found-in-enemy-property-case/feed/ 0 3944
डी एम बांदा ने मेडिकल कालेज के निरीक्षण के दौरान,चिकित्सकों को दिए निर्देश। https://crimeontop.live/2025/02/18/dm-banda-gave-instructions-to-the-medical-college-during-the-inspection-of-the-medical-college/ https://crimeontop.live/2025/02/18/dm-banda-gave-instructions-to-the-medical-college-during-the-inspection-of-the-medical-college/#respond Tue, 18 Feb 2025 04:57:52 +0000 https://thenews4india.com/?p=3938 बाँदा- जिलाधिकारी जे0रीभा ने आज रानीदुर्गावती मेडिकल काॅलेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मेडिकल काॅलेज में इमरजेन्सी वार्ड, ईएमओ कक्ष, आॅपरेशन थियेटर, ब्लड बैंक, जनरल वार्ड, नवजात शिशु चिकित्सा कक्ष पीआईसीयू, अल्ट्रासाउण्ड, ईसीजी कक्ष आदि का निरीक्षण करते हुए मेडिकल काॅलेज में मरीजों को उपलब्ध करायी जा रही चिकित्सा सुविधाओं एवं अन्य चिकित्सीय उपचार सम्बन्धी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने आॅपरेशन थियेटर का निरीक्षण करते हुए सीजेरियन केसों के सम्बन्ध में जानकारी ली तथा ब्लड बैंक का निरीक्षण करते हुए सभी ग्रुपों के ब्लड की उपलब्धता रखने के निर्देश दिये। उन्होंने नवजात शिशु एवं बालरोग कक्ष का निरीक्षण करते हुए भर्ती बच्चों के इलाज के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए नियमित बच्चों की देखभाल करने के निर्देश दिये। उन्होंने मेडिकल काॅलेज परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था रखने के निर्देश दिये।
उन्होंने पुरूष/महिला वार्ड का निरीक्षण करते हुए भर्ती मरीजों से वार्ता करते हुए किये जा रहे चिकित्सीय उपचार एवं सम्बन्धित बीमारी से पीडित होने के सम्बन्ध जानकारी ली तथा चिकित्सकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने उपस्थित पैरामेडिकल स्टाफ को निर्देशित किया कि काॅलेज में आने वाले सभी गर्भवती एवं डिलीवरी केस की महिलाओं को परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता कर परिवार नियोजन अपनाने हेतु प्रेरित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कन्सलटेन्ट डाॅक्टरों द्वारा मरीजो को चिकित्सीय उपचार एवं सलाह दिये जाने के सम्बन्ध में जानकारी ली। उन्होंने नवजात शिशुओं को प्रथम डोज आवश्यक रूप से दिलाये जाने के निर्देश दिये।निरीक्षण के दौरान प्राचार्य मेडिकल काॅलेज डाॅ0 एस0के0कौशल सहित अन्य चिकित्सकगण तथा पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे।
]]>
https://crimeontop.live/2025/02/18/dm-banda-gave-instructions-to-the-medical-college-during-the-inspection-of-the-medical-college/feed/ 0 3938
न्यायालय द्वारा सड़क दुर्घटना के आरोपी अभियुक्त को न्यायालय उठने तक की सजा व 1500/- रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया https://crimeontop.live/2025/02/18/the-accused-accused-of-road-accident-accused-was-punished-till-the-court-arises-and-punished-with-a-fine-of-rs-1500/ https://crimeontop.live/2025/02/18/the-accused-accused-of-road-accident-accused-was-punished-till-the-court-arises-and-punished-with-a-fine-of-rs-1500/#respond Tue, 18 Feb 2025 04:57:12 +0000 https://thenews4india.com/?p=3936 चित्रकूट । पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के निर्देशन में चलाये जा रहे ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत न्यायालय में लम्बित चल रहे वादों में गहन पैरवी कर अपराधियों को अधिक से अधिक सजा कराने हेतु पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह एवं पैरोकार आरक्षी अशोक बाबू द्वारा की गयी गहन पैरवी एवं सहायक अभियोजन अधिकारी हरिओम सिंह द्वारा की गयी प्रभावी प्रस्तुति एवं प्रभावी बहस के फलस्वरूप माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम सुश्री अंजलिका प्रियदर्शिनी द्वारा आज दिनाँक 17.02.2025 को थाना कोतवाली कर्वी में पंजीकृत मु0अ0सं0 630/2015 धारा 279, 338 भादवि0 के आरोपी अभियुक्त राजकरन पटेल पुत्र जौहरीलाल निवासी रानीपुर भट्ट थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को न्यायालय उठने तक की सजा व 1500/- रूपए के अर्थदण्ड से दंडित किया गया ।

]]>
https://crimeontop.live/2025/02/18/the-accused-accused-of-road-accident-accused-was-punished-till-the-court-arises-and-punished-with-a-fine-of-rs-1500/feed/ 0 3936
महिला एवं बालिकाओं को महिला सुरक्षा सम्बन्धी उपायों के प्रति जागरुक किया गया https://crimeontop.live/2025/02/18/women-and-girls-were-made-aware-of-women-safety-measures/ https://crimeontop.live/2025/02/18/women-and-girls-were-made-aware-of-women-safety-measures/#respond Tue, 18 Feb 2025 04:56:39 +0000 https://thenews4india.com/?p=3933 चित्रकूट। नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वालंबन, महिला सशक्तिकरण, महिला कल्याण एवं बाल विकास के प्रति चलाये जा रहे “मिशन शक्ति अभियान-5” के तहत जनपद के समस्त थानों की एण्टी रोमियों टीमों/‘‘शक्ति दीदी’’ द्वारा विभिन्न सार्वजनिक स्थल एवं ग्रामों में भ्रमण कर महिला एवं बालिकाओं को महिला सुरक्षा सम्बन्धी उपायों के प्रति जागरुक किया गया।
“मिशन शक्ति अभियान-5” के तहत आज दिनांक 17.02.2025 को पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद में नोडल अधिकारी मिशन शक्ति क्षेत्राधिकारी राजापुर जयकरन सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद चित्रकूट से समस्त थानों की एण्टीरोमियों टीम द्वारा विभिन्न सार्वजनिक स्थलों एवं ग्रामों में भ्रमण किया गया। महिलाओं/बालिकाओँ को “मिशन शक्ति” व ‘‘शक्ति दीदी’’ के अलावा जागरुकता हेतु चलाए जा रहे अभियानों के बारे में सार्वजनिक स्थलो जैसे-चौराहे, बाजारों को असामाजिक तत्वों से मुक्त कराये जाने तथा महिलाओ एवं बालिकाओं के साथ राह चलते छेडखानी, अभद्रता, अश्लील प्रदर्शन तथा अभद्र टिप्पणियाँ इत्यादि की घटनाओं को रोकने के लिये जागरुक किया गया तथा महिला/बालिकाओं को सुरक्षा संबंधित सेवाएँ जैसे यू0पी0-112 नम्बर/वूमेन पावर लाइन 1090/यूपी कॉप एप/181 महिला हेल्प लाइन/1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन/1098 चाइल्ड हेल्प लाइन/102 स्वास्थ्य सेवा/108 एम्बूलेन्स सेवा/1930 साइबर हेल्पलाइन के बारे में जानकारियां दी गई । इस दौरान उपस्थित महिलाओं/बालिकाओं को अवगत कराया गया कि सभी थानों में महिलाओ की सुरक्षा/सहायता हेतु एक महिला हैल्पडेस्क बनाया गया है, जहाँ पर महिला पुलिसकर्मी द्वारा महिलाओं की शिकायत सुनी जाती है तथा समय से उनका निस्तारण किया जाता है । इसके साथ ही मौजूद महिलाओं/बालिकाओं को महिला सुरक्षा सम्बन्धी चलायी जा रही हेल्पलाइन नम्बरों के सम्बन्ध में पंपलेट वितरित करते हुए विस्तार से जानकारी देने के साथ ही सभी महिलाओं/बालिकाओ को हेल्पलाइन नम्बर का निर्भीक होकर उपयोग करने हेतु तथा महिलाओ को आत्मनिर्भर बनने व निर्भीक होकर अपने अपने क्षेत्र में कार्य करने/शिक्षा ग्रहण करने के लिये प्रेरित किया गया तथा सोशल मीडिया पर अपनी प्राइवेसी रखते हुये उसका प्रयोग करने के लिये कहा गया । इसी क्रम में महिलाओं/बालिकाओ को जनपद में गठित “एंटी रोमियो स्क्वायड” टीम के बारे में अवगत कराया गया तथा बताया गया कि सादे वस्त्रों में तथा प्राइवेट वाहनों से सार्वजनिक स्थलों यथा- स्कूल, कालेज व कोचिंग संस्थान के आसपास व ऐसे स्थान जहाँ पर महिलाओ एवं बालिकाओ का अधिकतर आवागमन होता है उनको भौतिक रुप से चिन्हित कर शोहदो/मनचलो के द्वारा Eve Teasing इत्यादि आपत्तिजनक हरकतों को रोकने के उद्देश्य से सघन चैकिंग कर लोगो से पूछताछ की जाती है व अनावश्यक रुप से मौजूद शोहदो/मनचलो को हिदायत/कार्यवाही की।

]]>
https://crimeontop.live/2025/02/18/women-and-girls-were-made-aware-of-women-safety-measures/feed/ 0 3933