उत्तराखण्ड – Crime On Top https://crimeontop.live Tue, 18 Feb 2025 10:56:22 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 हल्द्वानी: भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, एक गंभीर घायल, कटर से काटकर किया रेस्क्यू https://crimeontop.live/2025/02/18/in-haldwani-horrific-road-accident-two-people-died-by-cutting-from-a-serious-injured-cutter/ https://crimeontop.live/2025/02/18/in-haldwani-horrific-road-accident-two-people-died-by-cutting-from-a-serious-injured-cutter/#respond Tue, 18 Feb 2025 10:56:22 +0000 https://thenews4india.com/?p=3941

हल्द्वानी के मंडी चौकी के पास मंगलवार देर रात एक स्वीफ्ट कार (UK02A-9035) की एक अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। दुर्घटना के बाद कुछ लोग स्वीफ्ट कार में ही फंसे रह गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो कार में तीन लोग फंसे है। पुलिस ने मौके पर फायर कर्मियों को बुलाकर कार को कटर के माध्यम से कटवाकर तीनों लोगों को बाहर निकाला। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। घायल को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी घायलों के परिजनों को दे दी गई है।

​​​​​​​मृतकों के नाम
संजीव कुमार चौबे निवासी छती उडेरा बागेश्वर
गौरव जोशी निवासी विलौना बागेश्वर

घायल का नाम-
हिमांशु कुमार निवासी बागेश्वर

]]>
https://crimeontop.live/2025/02/18/in-haldwani-horrific-road-accident-two-people-died-by-cutting-from-a-serious-injured-cutter/feed/ 0 3941
आईएएस अधिकारी आर मीनाक्षी सुंदरम को मिला प्रमोशन, बनाए गए प्रमुख सचिव https://crimeontop.live/2025/02/14/ias-officer-r-meenakshi-sundaram-got-promotion-principal-secretary/ https://crimeontop.live/2025/02/14/ias-officer-r-meenakshi-sundaram-got-promotion-principal-secretary/#respond Fri, 14 Feb 2025 10:28:41 +0000 https://thenews4india.com/?p=3862

भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी मीनाक्षी सुंदरम उत्तराखंड के नए प्रमुख सचिव (Principal Secretary) बनाए गए हैं। सरकार ने आईएएस को सेवा अवधि में कुछ महीनों की शिथिलता देते हुए प्रमोशन का आदेश जारी किया है। बता दें कि मीनाक्षी सुंदरम सीएम धामी के पसंदीदा अधिकारियों में से एक हैं।

गौरतलब हो कि वर्ष 2001 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मीनाक्षी सुंदरम वर्तमान में अपने कैडर के वरिष्ठ अधिकारी हैं। दरअसल, प्रमुख सचिव स्तर पर पदोन्नति के लिए 25 साल की सेवा अवधि जरूरी होती है। आईएएस अधिकारी आर मीनाक्षी सुंदरम जनवरी 2026 में अपनी 25 साल की सेवा पूरी कर रहे हैं। ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने आईएएस अधिकारी को सेवा अवधि में कुछ महीनों की शिथिलता देते हुए प्रमोशन का आदेश जारी किया है।

आपको बता दें कि मीनाक्षी सुंदरम को प्रमुख सचिव बनाए जाने के बाद अब शासन में तीन अधिकारी प्रमुख सचिव स्तर के होंगे। इसमें सबसे सीनियर प्रमुख सचिव आर के सुधांशु हैं, जबकि इसके बाद प्रमुख सचिव के तौर पर शासन में एल फ़ैनई भी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

]]>
https://crimeontop.live/2025/02/14/ias-officer-r-meenakshi-sundaram-got-promotion-principal-secretary/feed/ 0 3862
धामी मंत्रिमंडल की बैठक संपन्न, बजट समेत 33 प्रस्तावों पर मुहर, MLA पेंशन बढ़ी https://crimeontop.live/2025/02/12/dhami-cabinet-meeting-increased-on-33-proposals-including-budget-mla-pension-increased/ https://crimeontop.live/2025/02/12/dhami-cabinet-meeting-increased-on-33-proposals-including-budget-mla-pension-increased/#respond Wed, 12 Feb 2025 10:38:03 +0000 https://thenews4india.com/?p=3807

राज्य विधानसभा के बजट सत्र से पूर्व बुधवार को धामी कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें राज्य सड़क सुरक्षा नीति 2025 को कैबिनेट की मंजूरी मिली। वनाग्नि प्रबंधन नीति के तहत वन पंचायतों व मंगल दलों को प्रोत्साहन राशि दिए जाने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगी। साथ ही आम सहमति से लैंड बैंक बनाने को मंजूरी दी गई। दो टाउनशिप के लिए लैंड बैंक बनेगा। पहाड़ में सुनियोजित टाउनशिप के लिए लैंड बैंक बनाने को मंजूरी दी गई।

राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर धामी सरकार अहम प्रस्ताव लाई है। सचिव परिवहन ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इसके तहत पर्वतीय क्षेत्रों में एआरटीओ के 11 नए पद सृजित होने का प्रस्ताव शामिल है, जिससे पहाड़ों में वाहनों की जांच आसान हो सके। इनमें से 50 प्रतिशत पद पदोन्नति और 50 प्रतिशत पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे।विज्ञापन

कैबिनेट फैसले

-निर्वाचन विभाग के ढांचा पुनर्गठन को मंजूरी।
-पूर्व विधायकों की पेंशन बढ़ी। 40 हजार से बढ़ाकर 60 हजार की। भत्ता भी 2500 के बजाय 3000 प्रतिवर्ष किया गया।
-विधायकों का सत्र के दौरान मिलने वाला भत्ता प्रति किलोमीटर भी बढ़ाया गया। करीब चार रुपये प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी हुई।
-विकास कार्यों में आने वाली अड़चनों को लेकर इस बार विधानसभा में एक घंटे की विशेष चर्चा होगी।

]]>
https://crimeontop.live/2025/02/12/dhami-cabinet-meeting-increased-on-33-proposals-including-budget-mla-pension-increased/feed/ 0 3807
देहरादून की महिला की फोटो को अश्लील बनाकर रिश्तेदारों को भेजा, धमकी देकर पैसे मांगे, तीन शातिर गिरफ्तार https://crimeontop.live/2025/02/10/three-vicious-arrested-for-money-by-threatening-relatives-by-making-the-photo-of-a-woman-of-dehradun-vulgar/ https://crimeontop.live/2025/02/10/three-vicious-arrested-for-money-by-threatening-relatives-by-making-the-photo-of-a-woman-of-dehradun-vulgar/#respond Mon, 10 Feb 2025 10:35:45 +0000 https://thenews4india.com/?p=3720

सोशल मीडिया पर महिलाओं के फोटो से छेड़छाड़ कर उन्हें अश्लील बनाकर ब्लैकमेल करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी पहले कॉल सेंटर में काम कर चुके हैं। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।I

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि एक महिला ने नेहरू कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। कुछ लोगों ने उनका फोटो अश्लील बनाकर उनके रिश्तेदारों को भेज दिया था। वह उन्हें ब्लैकमेल कर पैसों की मांग कर रहे थे। महिला की इस शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू की। इस बीच तकनीकी रूप से जांच से पता चला कि तीन आरोपी दिल्ली और गुरुग्राम में रहकर इस तरह का काम कर रहे हैं। इस पर वहां से दिल्ली के द्वारका क्षेत्र के रहने वाले विशाल तिवारी, सचिन कुमार और बिहार निवासी पवन कुमार को देहरादून लाकर पूछताछ की गई।विज्ञापन

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह पहले कॉल सेंटर में काम करते थे। वहां वे इंटरनेट के माध्यम से लोन के लिए संपर्क कर लोगों के नंबर हासिल करते थे। इसके बाद उन्हें वर्चुअल नंबरों से कॉल कर ब्लैकमेल किया जाता था। यही नहीं महिलाओं के मोबाइल नंबर को भी लक्ष्य बनाया जाता था। उनके प्रोफाइल पर लगी फोटो को एडिट कर उन्हें अश्लील बना दिया जाता था। इसके बाद उनके रिश्तेदारों को भेजकर उनसे यूपीआई के माध्यम से रकम ली जाती थी।

इसके बाद महिलाओं का डाटा अपने मोबाइल से तत्काल हटा देते थे। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों को शुरुआती पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश पर उन्हें 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

]]>
https://crimeontop.live/2025/02/10/three-vicious-arrested-for-money-by-threatening-relatives-by-making-the-photo-of-a-woman-of-dehradun-vulgar/feed/ 0 3720
AIIMS ऋषिकेश में भी ब्रेन व स्पाइन की खून की नसों की बीमारियों का बिना चीरफाड़ के उपचार https://crimeontop.live/2025/02/07/aiims-rishikesh-also-treats-brain-and-spine-blood-veins-without-ripping/ https://crimeontop.live/2025/02/07/aiims-rishikesh-also-treats-brain-and-spine-blood-veins-without-ripping/#respond Fri, 07 Feb 2025 10:18:43 +0000 https://thenews4india.com/?p=3677

ऋषिकेश : एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ प्रोफेसर (डॉ.) मीनू सिंह के निर्देशन में संस्थान के इंटरवेंशन रेडियोलॉजी विभाग में उच्च तकनीकी वाले न्यूरो इंटरवेंशन जैसे कैरोटिड स्टेंटिंग (खून की नस में सिकुड़न )  ए.वी.एम व ए.वी.एफ( खून की नसों का गुच्छा) , स्ट्रोक (लकवा) एन्यूरिजम (खून की नसों का गुब्बारा व नसों का फटना) समेत कई अन्य तरह की बीमारियों का बिना किसी चीरफाड़ के इलाज उपलब्ध है। बताया गया है कि यह उपचार एम्स अस्पताल में मरीजों को बीते आठ महीने से आयुष्मान भारत योजना के तहत निशुल्क दिया जा रहा है।

संस्थान में यह कार्य दिल्ली एम्स से प्रशिक्षित एवं वर्तमान में एम्स ऋषिकेश के इंटरवेंशन रेडियोलॉजी विभाग (भूतल  बी- ब्लॉक) में कार्यरत सहायक आचार्य डॉ. बी.डी. चारण (डी.एम. न्यूरोइंटरवेंशन) द्वारा मरीजों में इस तरह की बीमारियों के उपचार को अंजाम दिया जा रहा है। विषय विशेषज्ञ डॉ. बी.डी. चारण ने बताया कि विभाग की डीएसए लैब (पांचवीं मंजिल ) में उपचार की यह प्रक्रिया एनेस्थीसिया विभाग के सहयोग से संपन्न की जाती है, जिसमें अन्य विभागों जैसे जेरियाट्रिक मेडिसिन, ईएनटी, नेत्र विभाग, न्यूरोसाइंस व मेडिसिन आदि का भी योगदान रहता है।

क्या है इस उपचार की प्रक्रिया विधि

डॉ. चारण के मुताबिक इस विधि के तहत जांघ की खून की नस में 2 एमएम का पाइप डालकर ब्रेन तक पहुंच बनाई जाती है, उसके बाद बीमारी का बिना चीरफाड़ किए इलाज किया जाता है। उन्होंने बताया कि चूंकि इस उपचार में चीरफाड़ नहीं किया जाता है, लिहाजा मरीज को अस्पताल अथवा आईसीयू में निहायत कम समय तक ही रुकना पड़ता है और मरीज की जल्दी छुट्टी कर दी जाती है।

क्या कहते हैं विभागीय चिकित्सक

रेडियोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. अंजुम सय्यद, डॉ. पंकज शर्मा, डॉ. उदित चौहान ने बताया कि हमारा विभाग ब्रेन व पूरे शरीर की खून की नसों से संबंधित बीमारियों का गुणवत्तापरक इलाज के लिए प्रतिबद्ध है।

अस्पताल में मरीजों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को संस्थान प्रतिबद्ध है। जिसके तहत संस्थागत स्तर पर लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं को विस्तार दिया जा रहा है। जिससे उत्तराखंड व समीपवर्ती राज्यों के मरीजों को गंभीर श्रेणी के इलाज के लिए अन्यत्र परेशान नहीं होना पड़े।

    – प्रोफेसर (डॉ.) मीनू सिंह, कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ, एम्स ऋषिकेश।

]]>
https://crimeontop.live/2025/02/07/aiims-rishikesh-also-treats-brain-and-spine-blood-veins-without-ripping/feed/ 0 3677
नैनीताल-कालाढूंगी रोड पर भीषण सड़क हादसा, पर्यटकों की तेज रफ्तार कार हाईवे पर पलटी https://crimeontop.live/2025/02/06/severe-road-accident-on-nainital-kaladhungi-road-overturned-on-high-speed-car-highway/ https://crimeontop.live/2025/02/06/severe-road-accident-on-nainital-kaladhungi-road-overturned-on-high-speed-car-highway/#respond Thu, 06 Feb 2025 10:31:40 +0000 https://thenews4india.com/?p=3631

नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल में दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। दरअसल, बुधवार रात दिल्ली-गाजियाबाद के पर्यटकों की कार के ब्रेक फेल होने से आठ लोग घायल हो गए। इनमें कुछ को गंभीर चोट आई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली के पर्यटकों की अटिर्गा कार संख्या एचआर 51 सीई 1024 नैनीताल से कालाढूंगी की ओर जा रहा था।। इस दौरान नलिनी के पास पहुंचते ही कार का ब्रेक फेल हो गया और कार सड़क पर पलट गई। वहीं, इस घटना में वाहन में सवार आठ लोग घायल हो गए, जिनमें कुछ को गंभीर चोट आई है। मंगोली चौकी पुलिस प्रभारी भूपेंद्र मेहता की अगुवाई में घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को बाहर निकाल कर कालाढूंगी अस्पताल पहुंचाया।

वहीं, इस हादसे में घायलों की पहचान दीपाली शर्मा, अंबिका शर्मा, रचित शर्मा, अमित शर्मा निवासीगण कृष्णा नगर, बागू, गाजियाबाद, उप्र, पारुल शर्मा, हेमा शर्मा, कार्तिक शर्मा निवासीगण दिल्ली और चालक जीतराम निवासी सेक्टर 87 साईं रोड फरीदाबाद हरियाणा के रूप में हुई हैं।

]]>
https://crimeontop.live/2025/02/06/severe-road-accident-on-nainital-kaladhungi-road-overturned-on-high-speed-car-highway/feed/ 0 3631
देहरादून में पुलिस और गौतस्कर के बीच एनकाउंटर, पैर में गोली लगने से घायल हुआ बदमाश https://crimeontop.live/2025/02/05/in-dehradun-a-crook-injured-by-a-bullet-in-an-encounter-between-police-and-gautaskar-in-dehradun/ https://crimeontop.live/2025/02/05/in-dehradun-a-crook-injured-by-a-bullet-in-an-encounter-between-police-and-gautaskar-in-dehradun/#respond Wed, 05 Feb 2025 11:10:15 +0000 https://thenews4india.com/?p=3592

सहसपुर में तड़के पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में गौ तस्कर बदमाश के पैर में गोली लग गई। जिसके बाद उसे अस्पताल लाया गया। घायल बदमाश के विरुद्ध पूर्व में भी अभियोग पंजीकृत हैं।

बुधवार तड़के सहसपुर क्षेत्र में धर्मावाला चेकपोस्ट पर मोटरसाइकिल सवार बदमाश को चेकिंग प्वाइंट पर पुलिस ने रोका, लेकिन बदमाश भागने लगा। पीछा करने पर तिमली के जंगल में पुलिस टीम पर बदमाश द्वारा फायर किया गया। इस दौरान जवाबी फायरिंग में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई।विज्ञापन

मुठभेड़ में घायल बदमाश उस्मान उर्फ कालू पुत्र एहसान उर्फ मंगू (24) निवासी गंदेवड़ा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी हॉस्पिटल विकासनगर लाया गया। एसएसपी देहरादून और एसपी विकासनगर द्वारा हॉस्पिटल में अधिकारियों से घटना के बारे में जानकारी ली गई।

बदमाश सहारनपुर का शातिर गौतस्कर हैं। विगत दिवस थाना सेलाकुई मे गौवंश की चोरी की सहसपुर क्षेत्र में गौकशी की घटना को अंजाम दिया था। आज सुबह भी  गौकशी की घटना को अंजाम देने की फिराक में अपने साथियों के पास जा रहा था। बदमाश को पुलिस ने चेकिंग में घेरकर गिरफ्तार किया।

]]>
https://crimeontop.live/2025/02/05/in-dehradun-a-crook-injured-by-a-bullet-in-an-encounter-between-police-and-gautaskar-in-dehradun/feed/ 0 3592
पुलिस और तस्कर के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने से हुआ घायल, कई मुकदमों में वांछित https://crimeontop.live/2025/02/04/police-and-smuggler-wanted-in-many-cases-injured-by-an-encounter-in-the-encounter-foot/ https://crimeontop.live/2025/02/04/police-and-smuggler-wanted-in-many-cases-injured-by-an-encounter-in-the-encounter-foot/#respond Tue, 04 Feb 2025 10:05:50 +0000 https://thenews4india.com/?p=3546

सितारगंज और नानकमत्ता में पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सोमवार देर रात नानकमत्ता के ग्राम गिद्धौर और ज्ञानपुर गौडी में चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर की बाइक सवार युवक को पुलिस ने रोका, लेकिन वह भागने लगा। पीछा करने के दौरान उसने एक जगह रुककर पुलिस पर 315 बोर के तमंचे से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई। पकड़े गए बदमाश की तलाशी में 260 ग्राम अवैध स्मैक व नगदी बरामद हुई है।

पकड़े गये अभियुक्त का नाम भूपेंद्र सिंह उर्फ राजू निवासी गिद्धौर नानकमत्ता है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना नानकमत्ता से स्मैक तस्करी के दो अभियोगों में वांछित चल रहा था। इधर सितारगंज में लूट के मामले में भागा एक अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ है। ये मुठभेड़ देर रात डेढ़ से दो बजे के बीच हुई थी। अभियुक्त ने कुछ दिन पहले एक व्यक्ति पर सोते हुए कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था। मामले की डिटेल थोड़ी देर में दी जाएगी।

]]>
https://crimeontop.live/2025/02/04/police-and-smuggler-wanted-in-many-cases-injured-by-an-encounter-in-the-encounter-foot/feed/ 0 3546
इंडो नेपाल बॉर्डर नो मैन्स लैंड पर अतिक्रमण, प्रशासन ने लिया एक्शन, ध्वस्त किया निर्माण https://crimeontop.live/2025/02/02/encroachment-administration-demolished-action-on-indo-nepal-border-no-mans-land/ https://crimeontop.live/2025/02/02/encroachment-administration-demolished-action-on-indo-nepal-border-no-mans-land/#respond Sun, 02 Feb 2025 10:11:45 +0000 https://thenews4india.com/?p=3500

भारत- नेपाल बॉर्डर से जुड़ी हुई एक खबर सामने आई है. बता दें कि प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सीमा पर नो मैंस लैंड पर चिन्हित अतिक्रमण को शनिवार को हटा दिया. इससे दो दिन पहले राजस्व और वन विभाग द्वारा जमीन को चिन्हित किया गया था. कार्रवाई करने के बाद प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण करने वालों को सख्त चेतावनी भी दी है. फिर से ऐसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

खटीमा के एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में एसएसबी, राजस्व, सिंचाई, वन विभाग एवं पुलिस ने संयुक्त रूप से नो मैंस लैंड से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है. क्षेत्र में ट्रैक्टर और हैरो चलाकर अवैध रूप से की गई फसल नष्ट की गई है. प्रशासन ने विभिन्न विभागों की मौजूदगी में सीमा पर स्थित मुख्य पिलर 796 से 797/2 तक तथा सब पिलरों के आसपास नो मेंस लैंड पर हुए अतिक्रमण को हटा दिया.

एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि हमने ज्वाइंट सर्वे किया गया था. जिसमें राजस्व विभाग, वन विभाग, सिंचाई विभाग, एसएसबी व पुलिस शामिल थी. भारत की तरफ जो पैच है उसे साफ कर दिया है. नेपाल की तरफ से जो अतिक्रमण हुआ है, उसके बारे में हमने नेपाल के लोगों को सूचित कर दिया है.

इसके अलावा कहा कि उचित माध्यम से हम उनको पत्राचार भी करेंगे. नेपाल के लोगों द्वारा नो मेंस लैंड में जो अतिक्रमण किया गया है, हमने उनसे कहा गया है कि 15 से 20 दिन उसे हटा ले नहीं तो कार्रवाई की जाएगी. वन विभाग की एसडीओ संचिता वर्मा ने बताया कि आज नो मेंस लैंड पर किए गए अतिक्रमण को हटाने और चिन्हीकरण का अभियान चल रहा है, इसी क्रम में आज नो मेंस लैंड पर हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई है. यह अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा. इससे सीमा की जगह क्लियर हो जा रही है. जो अतिक्रमण की वजह से समझ नहीं आ रही थी.

]]>
https://crimeontop.live/2025/02/02/encroachment-administration-demolished-action-on-indo-nepal-border-no-mans-land/feed/ 0 3500