Crime On Top https://crimeontop.live Thu, 20 Feb 2025 04:30:11 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 राठ तहसील में लेखपालों का प्रदर्शन https://crimeontop.live/2025/02/20/demonstration-of-accountants-in-rath-tehsil/ https://crimeontop.live/2025/02/20/demonstration-of-accountants-in-rath-tehsil/#respond Thu, 20 Feb 2025 04:30:11 +0000 https://thenews4india.com/?p=3967

एसडीएम पर लगाया अभद्र व्यवहार करने का आरोप

हमीरपुर :– राठ तहसील में लेखपालों ने तहसीलदार और एसडीएम के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले बुधवार को सभी लेखपालों ने कार्य बहिष्कार किया।
लेखपाल संघ के अध्यक्ष कमलेश चतुर्वेदी ने बताया कि तहसीलदार कुमार भूपेन्द्र और एसडीएम अभिमन्यु कुमार का व्यवहार अमर्यादित है। उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों अधिकारी तानाशाही रवैया अपनाते हैं। विशेषकर तहसीलदार कुमार भूपेंद्र गाली-गलौज करते हैं और अपशब्दों का प्रयोग करते हैं।
लेखपाल संघ के मंत्री लोकेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों अधिकारी उन्हें बर्खास्त करने और नुकसान पहुंचाने की धमकियां देते रहते हैं। लेखपालों ने स्पष्ट किया है कि जब तक दोनों अधिकारियों का स्थानांतरण नहीं होगा, तब तक उनका धरना जारी रहेगा। धरने में प्रिंस यादव, जितेंद्र बहादुर, मनीष गुप्ता, अरविंद शुक्ला, अखिलेश पटेल, धर्मेंद्र पाठक, कामता बाबू, योगेंद्र पटेल, शिव कुमार कबीर और शिवपाल सहित अन्य लेखपाल मौजूद रहे। उप जिलाधिकारी ने कहा है कि लेखपालों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया जाएगा।

]]>
https://crimeontop.live/2025/02/20/demonstration-of-accountants-in-rath-tehsil/feed/ 0 3967
महाभारत काल का अद्भुत शिवलिंग है , कुंतेश्वर महादेव मंदिर https://crimeontop.live/2025/02/20/kunteshwar-mahadev-temple-is-a-wonderful-shivling-of-mahabharata-period/ https://crimeontop.live/2025/02/20/kunteshwar-mahadev-temple-is-a-wonderful-shivling-of-mahabharata-period/#respond Thu, 20 Feb 2025 04:26:28 +0000 https://thenews4india.com/?p=3964

कल्प तरु सा तरु नहीं कुंतेश्वर सा धाम——-

बाराबंकी: सरयू उच्छल जलधि तरंग तोया बाराह बन के नाम से विख्यात जनपद बाराबंकी का पौराणिक दृश्य अपना अलग ही महत्व है जहां पर महादेवा कुंतेश्वर धाम पारिजात धाम कोटवा धाम समेत कई तीर्थ स्थल व पर्यटक स्थल विद्यमान है जहां पर महाशिवरात्रि के मौके पर देश के कोने-कोने से लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान भूत-भावन शिव की नगरी महादेवा तथा माता कुंती द्वारा स्थापित अद्भुत शिवलिंग का कुंतेश्वर धाम में रुद्राभिषेक व जलाभिषेक करके मनोवांछित फल प्राप्त करते हैं।

जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर उत्तर सरयू नदी के तट पर शिव की नगरी महादेवा में देश के कोने-कोने से लाखों की संख्या में कावरिये नाचते गाते मयूर पंखियों से सजी कांवरे लेकर त्रिनेत्र धारी भगवान शिव का जलाभिषेक व रुद्राभिषेक करके मनोवांछित फल प्राप्त करते हैं लोगों की यह धारणा है कि माता वैष्णव देवी के दर्शन करने के बाद भक्त गण भैरवनाथ के दर्शन अवश्य करते हैं उसी प्रकार से महादेवा में जलाभिषेक करने के बाद वे ग्राम किंतूर स्थित कुन्तेश्वर धाम में माता कुंती द्वारा स्थापित अद्भुत शिवलिंग का जलाभिषेक करने के पश्चात देव वृक्ष पारिजात के दर्शन करने अवश्य जाते हैं

कुंतेश्वर धाम व पारिजातधाम के संबंध में कहा जाता है कि द्वापर युग के महाभारत काल में पांडवों ने अपना कुछ समय सरयू नदी के तट पर व्यतीत किया था उस समय पांडवों की माता कुंती ने अपने पुत्रों से शिवार्चन करने की इच्छा प्रकट किया तो माता कुंती की आज्ञा पाकर महाबली भीम पर्वत मालाओं में विचरण करते हुए एक शिवलिंग को बहंगी में रखकर चल दिए जब उन्हें चलने में असुविधा तो उसी के आकार का दूसरा शिवलिंग उन्होंने बहंगी के दूरी ओर रख लिया जिसमें से एक शिवलिंग को माता कुंती ने अपने हाथों से सरयू नदी के तट पर प्रत्यारोपित कर दिया और उस स्थान का नाम कुंतेश्वर धाम रख दिया कालांतर में धीरे-धीरे वहां पर आबादी बसने लगी और एक गांव कुंतीपुर के नाम से बस गया बाद में अप्भ्रन्श होकर किंतूर के नाम से विख्यात हुआ पारिजात धाम व कुंतेश्वर धाम की पौराणिकता के संबंध में किसी कवि द्वारा कही गई पंक्तियां अच्छरस: सटीक बैठ रही है ।

कल्प तरु सा तरु नहीं , कुंतेश्वर सा धाम ।
केवल दर्शन मात्र से , पूर्ण होय सब काम ।।

कुंती मां के हाथ का , द्वापर काल युगीन ।
कुंतेश्वर महादेव का , मंदिर अति प्राचीन ।।
पड़ी पांडवों पर जबहि , समय की दोहरी मार।
राज धर्म धन संपदा मदद कीन्ह त्रिपुरार ।।

उक्त पंक्तियो से इस स्थान की पौराणिकता सिद्ध होती है कि इस अद्भुत शिवलिंग की स्थापना द्वापर युग में माता कुंती द्वारा की गई थी।कहा जाता है कि मंदिर के इस अद्भुत शिवलिंग पर चढ़ाई गई सामग्री को शाम के समय हटा दिया जाता है और रात में किसी अदृश्य शक्ति के द्वारा इस शिवलिंग की पूजा अर्चना अपने आप हो जाती है वही घंटा घड़ियालों की बजाने की आवाज़ भी अक्सर सुनसान रात्रि में गूंजती रहती हैं जो एक प्रकार से रहस्य बना हुआ है श्रद्धालुओ द्वारा इन स्थानों का दर्शन करने तथा जलाभिषेक करने से उनकी मनोकामनाएं अवश्य पूर्ण होती है ऐसा लोगों का विश्वास है ।

]]>
https://crimeontop.live/2025/02/20/kunteshwar-mahadev-temple-is-a-wonderful-shivling-of-mahabharata-period/feed/ 0 3964
बुरहानपुर में मनाई छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती https://crimeontop.live/2025/02/20/chhatrapati-shivaji-maharajs-birth-anniversary-celebrated-in-burhanpur/ https://crimeontop.live/2025/02/20/chhatrapati-shivaji-maharajs-birth-anniversary-celebrated-in-burhanpur/#respond Thu, 20 Feb 2025 04:24:54 +0000 https://thenews4india.com/?p=3961

छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती मनाने पहुंची भीमआर्मी व आजाद समाज पार्टी ।
बहुजन प्रतिपालक थे छत्रपति शिवाजी महाराज दत्तू मेढे….

बुरहानपुर के राजपुरा वार्ड में स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष, भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष एवं साथीगण पहुंचकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया उसके पश्चात जयंती समिति अध्यक्ष देवेंद्र मराठा एवं पदाधिकारी को माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया और ढेर सारी बधाइयां जयंती की दी गई इसके चलते सभी ने शिवाजी महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला गया एवं भीमआर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तू मेढे भी उपस्थित रहे जानकारी देते हुए बताएं कि छत्रपति शिवाजी महाराज बहुजन प्रतिपालक थे उनकी सेवा में हर समुदाय के सैनिक थे और वह भी अपने ईमानदारी के साथ में अपने राजा के प्रति ईमानदारी रखते थे, हमें भी इसी प्रकार सभी ने एक जूटता दिखानी चाहिए ,,,, सभी महापुरुषों की जयंती हमें सब मिलकर मानना चाहिए। भाईचारा बनाए रखना चाहिए क्योंकि जो महापुरुषों के आदर्शों पर चलता है वह बुलंदियों को छूता है। कार्यक्रम में उपस्थित दत्तू मेढे, राजेश मावले,विजय मेढे,सचिन तायडे,सागर शंखपाल देवेंद्र मराठा ,आशीष शर्मा, बलिया महाराज, शैलेश निंभोर इसी के चलते उपस्थित

]]>
https://crimeontop.live/2025/02/20/chhatrapati-shivaji-maharajs-birth-anniversary-celebrated-in-burhanpur/feed/ 0 3961
शाहपुर पत्रकार पर हुए प्राण घातक हमले के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर सशक्त पत्रकार समिति एवं बुरहानपुर मीडिया क्लब ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। https://crimeontop.live/2025/02/20/strong-journalist-committee-and-burhanpur-media-club-blowed-up-the-early-arrest-of-the-accused-of-life-deadly-attack-on-shahpur-journalist/ https://crimeontop.live/2025/02/20/strong-journalist-committee-and-burhanpur-media-club-blowed-up-the-early-arrest-of-the-accused-of-life-deadly-attack-on-shahpur-journalist/#respond Thu, 20 Feb 2025 04:23:56 +0000 https://thenews4india.com/?p=3958

आक्रोशित पत्रकारों ने कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी, पीड़ित को गोद में उठाकर लाए पत्रकार

बुरहानपुर। शाहपुर निवासी पत्रकार अनिल महाजन पर दिनांक 8/2/2025 को रात्रि करीब 8 बजे शाहपुर में हुए प्राण घातक हमले के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने को लेकर सशक्त पत्रकार समिति एवं बुरहानपुर मीडिया क्लब के लगभग 80 पत्रकारों द्वारा पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। इस दौरान पत्रकार कलेक्टर हर्ष सिंह से भी मिले और उन्हें भी घटना की जानकारी दी। सशक्त पत्रकार समिति प्रदेश अध्यक्ष एवं बुरहानपुर मीडिया क्लब संस्थापक उमेश जंगाले ने बताया कि शाहपुर में पत्रकार अनिल महाजन पर तीन अज्ञात लोगों द्वारा जानलेवा हमला किया गया जिसमें पीड़ित पत्रकार का पैर फैक्चर हुआ है, जोकि बहुत ही निंदनीय है। इस घटना के पीछे जो कोई भी हो उनकी जल्द गिरफ्तारी होना चाहिए। और ऐसी घटनाओं को सरकार ने गंभीरता पूर्वक लेते हुए प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाना चाहिए। वहीं अधिकारियों को घटना की जानकारी देने के लिए पीड़ित अनिल महाजन को पत्रकारों ने गोद में उठाकर लाए तब पीड़ित ने स्वयं पुलिस अधीक्षक एवं जिला कलेक्टर के समक्ष पहुंचकर उन्हें विस्तार से घटना की जानकारी दी। वहीं उमेश जंगाले ने बताया कि शाहपुर थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा द्वारा 10 दिन से आश्वासन दिया जा रहा है कि जल्द कार्रवाई की जाएगी, उनके इस आश्वासन पर पत्रकार कार्रवाई होने के इंतजार में थे, लेकिन 10 दिन से अधिक समय बीतने पर भी कार्रवाई नहीं हुई जिससे पत्रकारों में रोष है। यदि आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं होती हैं, तो विवश होकर पत्रकारों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएंगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारों से जुड़े मामलों को पुलिस एवं प्रशासन ने गंभीरता पूर्वक लेना चाहिए। कार्रवाई में हो रही देरी से यहीं प्रतीत होता है कि पुलिस ने उक्त मामले को गंभीरता पूर्वक नहीं लिया। उमेश जंगाले द्वारा बताया गया कि आरोपियों पर कार्यवाई नहीं होने से पुलिस प्रशासन पर भी कई सवाल उठ रहे हैं। और इससे आरोपियों के भी हौसले बुलंद हो रहे हैं। वही इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार एवं कलेक्टर हर्ष सिंह ने भी आश्वासन दिया कि आरोपियों की गिरफ्तारी कर जल्द ही कार्रवाई की जाएंगी। सभी पत्रकार गण मौजूद थे

]]>
https://crimeontop.live/2025/02/20/strong-journalist-committee-and-burhanpur-media-club-blowed-up-the-early-arrest-of-the-accused-of-life-deadly-attack-on-shahpur-journalist/feed/ 0 3958
स्वर्ण आर्मी ने जिलाधिकारी झाँसी को सौंपा ज्ञापन https://crimeontop.live/2025/02/20/golden-army-submitted-memorandum-to-district-magistrate-jhansi/ https://crimeontop.live/2025/02/20/golden-army-submitted-memorandum-to-district-magistrate-jhansi/#respond Thu, 20 Feb 2025 04:22:46 +0000 https://thenews4india.com/?p=3955 झांसी : स्वर्ण आर्मी के द्वारा आज झांसी में एक ज्ञापन जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया, मामला महेशगंज थाना जिला प्रतापगढ़ में नाबालिक 14 साल की ब्राह्मण बेटी का अपहरण उसी गांव का अधेड़ दलित द्वारा कर लिया था बेटी को बरामद किए जाने हेतु सवर्ण आर्मी प्रतापगढ़ टीम थाना प्रभारी से लेकर पुलिस महानिरीक्षक तक ज्ञापन पत्र व्यक्तिगत रूप से मिलकर निवेदन किया लेकिन तीन माह तक नाबालिक ब्राह्मण बेटी को बरामद करने में नाकाम रही, प्रतापगढ़ की बेटी को बरामद ना किए जाने पर सवर्ण आर्मी के “राष्ट्रीय महासचिव ठाकुर शिवम् सिंह” सहित हजारों सवर्ण शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन किया लेकिन उल्टा पुलिस ने 28 नामजद और 60 अज्ञात सवर्ण आर्मी के कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया,
अतः मुकदमा वापस लिए जाने हेतु सवर्ण आर्मी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में जिलाधिकारी को ज्ञापन दे रही है उसी क्रम में सवर्ण आर्मी के प्रदेश संयोजक सुमित मिश्रा के नेतृत्व में सवर्ण आर्मी के कार्यकर्ताओं के साथ जिलाधिकारी झाँसी को ज्ञापन सौंपा गया !
जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित पण्डित आशीष चतुर्वेदी एडवोकेट, मनीष दुबे,विवेक पांडेय (अखण्ड ब्राह्मण महासभा झांसी) R.K अवस्थी, राजेंद्र शर्मा आदि ने सोपा ज्ञापन !
ज्ञापन द्वारा मुख्यमंत्री महोदय से मांग की गई की सवर्ण आर्मी महासचिव ठाकुर शिवम् सिंह सहित 85 लोगो पर दर्ज फर्जी मुकदमा वापस लेते हुए थाना प्रभारी महेशगंज सहित अन्य पुलिस जो फर्जी मुकदमा दर्ज किए है
ऐसे अधिकारियों को निलंबित किया जाय,स्वजातीय अधिकारी अन्य वर्ग,राजनीतिक दलों के नेता यह नहीं चाहते हैं कि सवर्ण की कोई आवाज उठाए,सर्वेश पांडेय की आवाज को दबाने का कुचक्र रचा गया है जिसे सवर्ण बर्दास्त नहीं करेगा,हम नहीं बोलेंगे तो बोलेगा बालिका मेरे समाज की है उसको न्याय पाने का पूरा हक अधिकार है सवर्ण के साथ अन्याय सवर्ण आर्मी किसी भी दशा में बर्दास्त नहीं करेगी ।
अगर मुकदमा वापिस नहीं लिया गया तो होगा लखनऊ में उग्र आंदोलन !

]]>
https://crimeontop.live/2025/02/20/golden-army-submitted-memorandum-to-district-magistrate-jhansi/feed/ 0 3955
धर्म संसद का आदेश राहुल मांगे माफी वरना किया जाएगा हिंदूधर्म से बहिष्कृत https://crimeontop.live/2025/02/20/order-of-religion-parliament-will-be-sorry-for-rahul-otherwise-it-will-be-excluded-from-hinduism/ https://crimeontop.live/2025/02/20/order-of-religion-parliament-will-be-sorry-for-rahul-otherwise-it-will-be-excluded-from-hinduism/#respond Thu, 20 Feb 2025 04:21:51 +0000 https://thenews4india.com/?p=3953

राहुल गांधी ने हिंदू धर्मग्रंथ का किया अपमान विरोध में धर्मगुरुओं ने भरी हुंकार

भारत की सबसे बड़ी महापंचायत लोकसभा संसद में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष सांसद राहुल गांधी द्वारा हिंदू धर्म के आधारभूत ग्रन्थ मनुस्मृति का टिप्पणी करके अपमान किया गया तो विश्व का सबसे बड़ा महामानव महासमाग़म महाकुंभ में धर्म संसद से संतों ने हुंकार भरकर उन्हें मुंह तोड़ जवाब देते हुए विरोध प्रदर्शित किया । राहुल गांधी के बयानों के विरोध में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने तीर्थराज संगम प्रयाग की पावन तपोभूमि पर महाकुंभ में धर्मसंसद आयोजित करके सीधे मोर्चा खोल दिया है । धर्म संसद में राहुल गांधी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास करके उन्हें हिंदू धर्म से निष्काशित करने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से पास किया गया । शंकराचार्य ने राहुल गांधी को हिंदू धर्म से निष्काशित तक करने की दो टूक चेतावनी भी दे दी है। राहुल गांधी को अपना पक्ष धर्म संसद में रखने के लिए नियमानुर एक महीने का समय दिया गया है । आदेश दिया गया है कि एक माह के भीतर राहुल गांधी धर्म संसद के समक्ष उपस्थित होकर स्पष्ट करे कि हिन्दू धर्म ग्रन्थ का अपमान क्यों किया है माफी मांगे अन्यथा की स्थिति में क्यों न उन्हें हिन्दू धर्म से बहिष्कृत कर जाय । राहुल गांधी के इस हिंदू धर्म ग्रन्थ मनुस्मृति के विरुद्ध अपमानित टिप्पणी भरे संसद सदन में करने से करोड़ों करोड़ हिन्दू धर्मावलंबी हिंदूधर्मानुरागियो सहित संत समाज आहत हुए है । राहुल गांधी को सनातनधर्म विरोधी करार दिया जा रहा है । धर्म संसद में ऐलान किया गया है कि अब किसी को भी सनातन हिन्दू धर्म के और देवी देवताओं धर्म ग्रंथों के खिलाफ अपमान करने की इजाजत नहीं दी जा सकती है । कितना भी बड़ा और बड़े से बड़े संवैधानिक पद पर पदासीन क्यों न हो उसके खिलाफ सनातन धर्म संसद में जवाबदेही तय की जाएगी । संतो ने दो टूक में अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अब वो दिन लद गए है जब सनातन धर्म हिन्दू धर्म सहित देवी देवताओं और धर्म ग्रंथों का सरेआम अपमान किया जाता था । अब ऐसा करने से पहले सौ बार सोच ले वो लोग अब अगर किसी ने ऐसा किया तो बर्दास्त नहीं किया जायेगा । उसके खिलाफ संत समाज पूरी ताकत के साथ खड़ा होकर मुंह तोड़ जवाब देगा । जिसकी शुरुआत भी तीर्थराज प्रयाग संगम नगरी महाकुंभ से कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को फटकार लगाकर निंदा करके हिंदू धर्म से बहिष्कृत करने की चेतावनी देने के साथ हो गई है ।
हालांकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा यह पहला अवसर नहीं है जो हिंदू धर्मग्रंथ का अपमान किया हो इसके पहले कई बार देवी देवताओं और धर्म ग्रंथों के खिलाफ बोलकर अपमानित कर चुके है । मिशाल के तौर पर अभी हाल ही में नेता प्रतिपक्ष के संवैधानिक पद पर पदासीन होने के बाद अमेरिका में बैठकर मोदी एवं भाजपा और संघ सहित भारत और भारत की स्वतंत्र एजेंसियों के खिलाफ जमकर विष बमन किया था । इतना ही नहीं राहुल गांधी ने देवताओं पर टिप्पणी करके करोड़ों सनातन धर्मावलंबियों की आस्था को चोट मारकर आहत किया था ।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बेतुके और बड़बोलेपन के कारण ही कांग्रेस का सूपड़ा साफ होता जा रहा है । एक बाद एक चुनाव दर चुनाव मैदान में औंधे मुंह गिरने और धूल फांकने की खीझ निकालने के लिए मोदी और भाजपा सहित संघ को निशाना बनाना इनकी आदत में सुमार है । इसी आदत का ही परिणाम है कि भाजपा और मोदी संघ का विरोध करते करते भारत का भी विरोध करने लग जाते है । देश का विरोध और शत्रु देशों के पक्ष करने लगते है । जो किसी भारतवासी को रास नहीं आता है । मुस्लिम वोट बैंक को साधने के लिए मोहब्बत की दुकान खोलते है। और हिंदुओं एवं हिंदू धर्म सहित धर्मग्रंथों तथा हिन्दू देवी देवताओं का अपमान करने से नहीं चूकते है । जो इनके राजनैतिक कैरियर और कांग्रेस के पतन का कारण बनता जा रहा है । जो इनके समझ से परे दृष्टिगत हो रहा है । लोकसभा चुनाव के बाद अमेरिका में देश और देवता विरोधी बयान देकर अपमानित किया और अब देश की राजधानी दिल्ली चुनाव में करारी शिकस्त खाने और शून्य पर क्लीन बोल्ड हो जाने की खीझ और ग़म भुला नहीं पा रहे है और सदन में बोलते बोलते राहुल हिन्दू धर्मग्रंथ के खिलाफ बोलकर अपमानित किया । ये उनके लिए महंगा पड़ गया इसका भाजपा या किसी दल राजनैतिक पार्टी ने नहीं बल्कि सीधे सनातन धर्म संसद में शंकराचार्य सहित संतों हिन्दू धर्मगुरुओं ने राहुल को घेरते हुए तीखा हमला किया है जो उनके गले की फांस बन गया है। इस पर शंकराचार्य और धर्मगुरुओं ने तीखी प्रतिक्रियाएं की है ।
प्रयागराज महाकुंभ संगमनगरी में 9 फरवरी को हिमालय बद्रिकाश्रम के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज की अध्यक्षता में आयोजित धर्म संसद में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के द्वारा हिंदू धर्मग्रंथ मनुस्मृति पर टिप्पणी करके अपमान करने को लेकर उनके खिलाफ प्रस्ताव पास किया गया कि राहुल गांधी द्वारा जो संसद में भाषण के दौरान धर्मग्रंथ का अपमान किया है उससे सनातनियों हिंदू धर्मानुरागियो को गंभीर ढेंस और पीड़ा हुई है।
उन्होंने धर्म संसद के माध्यम से आदेशित किया है कि राहुल गांधी एक महीने के भीतर अपना पक्ष परम धर्म संसद के समक्ष रखें अन्यथा की स्थिति में ऐसा न करने पर उन्हें हिंदू धर्म से बहिष्कृत करने की घोषणा की जाएगी । धर्म संसद में राहुल गांधी के संसद में दिए गए उस बयान पर बिस्तर से चर्चा हुई जिसमें उन्होंने मनुस्मृति पर टिप्पणी कर अपमानित किया था । राहुल गांधी लोकसभा में दौरान भाषण हाथरस गैंगरेप की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने इस घटना को लेकर कहा था कि जिसने गैंगरेप किया वो बाहर घूम रहे हैं और लड़की का परिवार अपने घर में बंद है लड़की का परिवार बाहर नहीं जा सकता है क्योंकि जो अपराधी हैं वो उन्हें डराते-धमकाते हैं। राहुल गांधी ने गैंगरेप पर बोलते बोलते यहां तक बोल दिया कि “ये संविधान में कहा लिखा है कि जो बलात्कार करते हैं वो बाहर घूमें और जिसका रेप हुआ वो घर में रहे । राहुल गांधी ने कहा कि ये आपकी किताब मनुस्मृति में लिखा होगा लेकिन संविधान में नहीं लिखा है । धर्म संसद में राहुल गांधी के इसी बयान के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पेश करके घोर निंदा की गई है । जिस पर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा है कि “सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे एक वीडियो क्लिप में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को इस आशय का वक्तव्य देते दिखाया जा रहा है कि मनुस्मृति बलात्कारियों के संरक्षण देती है इससे मनुस्मति का पवित्र ग्रंथ मानने वाले करोड़ों आस्थावान लोगों को बेहद पीड़ा हुई है।
परम संसद 1008 राहुल गांधी के इस वक्तव्य की घोर निंदा करती है तथा अपने आशय को स्पष्ट करने या क्षमा याचना की मांग करती है एक महीने वो ये भी बताएं कि उन्होंने इस आधार पर हिन्दू धर्म की निंदा करने पर क्यों न हिन्दू धर्म से बहिष्कृत किया जाए शंकराचार्य ने चेतावनी दी है कि यदि एक महीने के अंदर राहुल गांधी ने अपना पक्ष धर्म संसद के समक्ष नहीं रखा और माफी नहीं मांगी तो उनको हिन्दू धर्म से बहिष्कृत कर दिया जाएगा।धर्म संसद के सचिव ने राहुल गांधी को इस आशय का एक पत्र लिखा है। फिर एक महीने बाद स्पष्ट जवान नहीं आने पर राहुल गांधी को एक और रिमाइंडर दिया जाएगा राहुल गांधी अगर इस पर भी कोई जवाब नहीं देते हैं तो उन्हें हिंदू धर्म से बहिष्कृत कर दिया जाएगा शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज का स्पष्ट कहना कई कि अब वह दिन लद गए हैं जब हिंदू धर्म को लोग केले का पेड़ मानकर आते थे और काटकर चले जाते थे। अब धर्म संसद उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी वो देश के उच्च या सर्वोच्च पद पर क्यों न पदासीन हो देश का हो या विदेश का हो या देश के किसी दल पार्टी का पदाधिकारी हो नेता हो अब यदि कोई भी हिंदू धर्म के बारे में कुछ भी बोलने से पहले सोच कर बोले गलत बयानबाजी करने वाले लोगों को हिंदू धर्म में रहकर हिन्दू और सनातन धर्म की आलोचना बुराई और अपमान करने का मौका और अनुमति नहीं दी जाएगी ऐसे लोगों को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।
अब देखना है कि परम धर्म संसद में राहुल गांधी के खिलाफ पास हुए प्रस्ताव पर राहुल गांधी क्या निर्णय लेते है? क्या धर्म संसद में पेश होंगे ? क्या धर्म संसद में माफी मांगेंगे ? क्या धर्म संसद समुचित जवाब देंगे? क्या संतो महात्माओं हिन्दू धर्मगुरुओं सहित शंकराचार्य को मनाएंगे? क्या सनातनी धर्मावलंबियों एवं हिंदू धर्मानुरागी भारतीयों से क्षमा मांगेंगे? क्या संत समाज क्षमा करेगा ? क्या सनातनी हिंदू उन्हें माफ करेगा ? ऐसे तमाम यक्ष प्रश्न सभी के मन मस्तिष्क में कौंध रहे है । अब कांग्रेस नेता सांसद राहुल गांधी इस अहम मुद्दे पर अपनी चुप्पी कब तोड़ेंगे यह तो उनपर ही निर्भर है। हालांकि कहा गया है कि सनातन और संत परंपरा है “संत हृदय नवनीत समाना” इसका जीवन्त उदाहरण यही है कि सन्त सभा और समाज ने राहुल गांधी द्वारा हिंदू धर्मग्रंथ का अपमान करके अक्षम्य अपराध जो किया है उसपर नाराजगी जताते हुए भी अभी भी राहुल गांधी को अपराध बोध कराने के उद्देश्य से अवसर भी दे दिया है । अब अगर राहुल गांधी चाहे तो संतो की चरण बंदना करके अपने अक्षम्य अपराध की क्षमा मांग कर प्राश्चित कर संतो के कोमल हृदय का पूरा लाभ लेकर अभयदान ले सकते है । सन्त तो क्षमा कर देंगे ऐसा तो अटल विश्वास है । किंतु अगर संतों द्वारा उन्हें दिए गए इस अवसर और संकेत को नजरंदाज करते है तो यही उनके लिए अभिशाप बन जाएगा । ऐसा न करने पर अन्यथा की स्थिति में संत समाज सहित धर्म संसद के आदेश की अवमानना अपमान का अपराध और पाप के भी अपराधी होंगे फिर उसका प्राश्चित भी करने का अवसर नहीं मिलेगा । और फिर तो सन्त समाज के कोप का भाजन होना निश्चित है ।

]]>
https://crimeontop.live/2025/02/20/order-of-religion-parliament-will-be-sorry-for-rahul-otherwise-it-will-be-excluded-from-hinduism/feed/ 0 3953
माछरा ब्लॉक के चार परिषदीय स्कूलों में कक्षा एक व कक्षा दो के बच्चों का निपुण आकलन टेस्ट किया गया। https://crimeontop.live/2025/02/20/in-four-council-schools-of-machhara-block-children-of-class-one-and-class-two-were-tested-with-a-skillful-assessment-test/ https://crimeontop.live/2025/02/20/in-four-council-schools-of-machhara-block-children-of-class-one-and-class-two-were-tested-with-a-skillful-assessment-test/#respond Thu, 20 Feb 2025 04:20:41 +0000 https://thenews4india.com/?p=3950 किठौर माछरा मेरठ। तशरीफ़ अली बुधवार 19 फरवरी 2025 को माछरा ब्लॉक के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय नंबर दो बहरोड़ा व पी.एम.श्री स्कूल बहरोड़ा,पी.एम.श्री किठौर तथा उच्च प्रा.विद्यालय शाहजमल आदि स्कूलों में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा डायट मवाना से आए प्रशिक्षु अंकित कुमार,व विशाल भड़ाना व दीपंशु सचिन यादव के द्वारा कक्षा एक व कक्षा दो के बच्चों का निपुण आकलन किया गया। यह आकलन शासन के आदेश के क्रम में कराया गया। इसमें गणित व भाषा के विषयों में बच्चों का आकलन किया गया कि बच्चे कितने निपुण हो पाते हैं। माछरा खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती कुसुम सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि माछरा ब्लॉक मे डायट मवाना से आए प्रशिक्षु एक दिन में केवल दो ही स्कूलों का सर्वे कर अपने मोबाइल के लक्ष्य एप के द्वारा बच्चों से पढ़वाकर उनके जवाब पूछने के बाद एप पर परिणाम प्रदर्शित होता है। यह आकलन शासन की गाइडलाइन के अनुसार कराया जा रहा है। इस दौरान प्रेमचंद (प्रधानाध्यापक) उमेश कुमार (ई.अ.)अमरीश कुमार शर्मा जावेद अली रामकिशन पंकज रानी डाबरे वैष्णो देवी मो.आरिफ तशरीफ़ अली संजय कुमार पवन कुमार सुदीप कुमार मनीषा कपूर नसीम खातून विरासत अली सायरा राबिया कोशर गजला व ए.आर.पी.अमित कुमार छत्रपाल सिंह इकबाल अहमद आदि शिक्षक गण मौजूद रहे

]]>
https://crimeontop.live/2025/02/20/in-four-council-schools-of-machhara-block-children-of-class-one-and-class-two-were-tested-with-a-skillful-assessment-test/feed/ 0 3950
एक बंदर ने कर दी श्रीलंका की बत्ती गुल! 6 घंटे तक लोग रहे परेशान https://crimeontop.live/2025/02/18/a-monkey-made-sri-lankan-lights-up-for-6-hours-people-stayed-up/ https://crimeontop.live/2025/02/18/a-monkey-made-sri-lankan-lights-up-for-6-hours-people-stayed-up/#respond Tue, 18 Feb 2025 11:30:29 +0000 https://thenews4india.com/?p=3947 बंदर एक ऐसा प्राणी है, जिसकी हरकतें दूसरों से अलहदा होती हैं. अक्सर इनकी गतिविधियां लोगों को हंसाने वाली होती है. वहीं ऐसा भी कई बार हुआ है कि इनकी शरारत की वजह से बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है. इस बार एक बंदर ने पूरे श्रीलंका में ब्लैकआउट कर दिया. आखिर ये कैसे हुआ चलिए जानते हैं?

एक बंदर की शरारत की वजह से पूरा श्रीलंका अंधेरे में डूब गया. दरअसल, एक बंदर ने मुख्य ग्रिड में पहुंचकर वहां ट्रांसफॉर्मर में कुछ गड़बड़ी कर दी. इस वजह से पूरे श्रीलंका में अधिकांश जगहों की बिजली कट गई. ब्लैकआउट ने कई इलाकों को प्रभावित किया. इंजीनियरों ने बिजली बहाल करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.

तीन घंटे बाद कुछ इलाकों में आई बिजली

कुछ इलाकों में तीन घंटे के बाद बिजली बहाल हुई. वहीं पूरी तरह से अभी भी इस देश में बिजली व्यवस्था ट्रैक पर नहीं आ सकी है. अधिकारियों ने पुष्टि की है कि रविवार को श्रीलंका के एक बिजली सब-स्टेशन में बंदर के घुसने से पूरे देश में बिजली गुल हो गई.

रविवार को पूरे देश में हो गया था ब्लैक आउट

वहां के स्थानीय समयानुसार रविवार सुबह 11:30 बजे बिजली गुल होने की शुरुआत हुई. जैसे ही बिजली विभाग के अधिकारियों और इंजीनियरों को गड़बड़ी का पता चला इसे ठीक करने के प्रयास में जुट गए.  कुछ इलाकों में तीन घंटे बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ.

मंत्री ने भी बंदर की वजह से बिजली कटने की पुष्टि की

ऊर्जा मंत्री कुमारा जयकोडी ने कहा कि एक बंदर हमारे ग्रिड ट्रांसफार्मर के संपर्क में आ गया था. इससे वजह से सिस्टम में असंतुलन पैदा हो गया. यह घटना कोलंबो के दक्षिण में एक उपनगर में हुई है.

बिजली बहाली के प्रयास जारी

हालांकि कुछ इलाकों में बिजली बहाल हो गई है, लेकिन अधिकारियों को यह नहीं पता कि बिजली पूरी तरह से बहाल होने में कितना समय लगेगा. जयकोडी ने कहा कि इंजीनियर जल्द से जल्द सेवा बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं.

श्रीलंका में पहले भी हुए हैं ब्लैकआउट

श्रीलंका को 2022 में आर्थिक संकट के दौरान लंबे समय तक बिजली की कमी का सामना करना पड़ा था. ईंधन की कमी के कारण बिजलीघरों को प्रतिदिन 13 घंटे तक बिजली कटौती करनी पड़ी थी.

]]>
https://crimeontop.live/2025/02/18/a-monkey-made-sri-lankan-lights-up-for-6-hours-people-stayed-up/feed/ 0 3947
अब्दुल्ला आजम खान के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ, शत्रु संपत्ति मामले में मिली जमानत https://crimeontop.live/2025/02/18/abdullah-azam-khan-cleared-the-way-for-coming-out-of-jail-bail-found-in-enemy-property-case/ https://crimeontop.live/2025/02/18/abdullah-azam-khan-cleared-the-way-for-coming-out-of-jail-bail-found-in-enemy-property-case/#respond Tue, 18 Feb 2025 11:09:00 +0000 https://thenews4india.com/?p=3944 समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता मोहम्मद आजम खान के बेटे और पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम खान को बड़ी राहत मिली है. रामपुर की अदालत ने उनकी जमानत याचिका मंजूर कर ली है. अब्दुल्ला आजम पिछले 17 महीने से हरदोई जेल में बंद हैं. उनके पिता आजम खान भी जेल में बंद हैं.

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बावजूद, रामपुर अदालत में शत्रु संपत्ति से जुड़े एक अन्य मामले के कारण उनकी रिहाई अटकी हुई थी. इस मामले में रामपुर पुलिस ने दो नई धाराएं जोड़ने की अपील की थी, लेकिन अदालत ने इसे खारिज कर दिया.

अब्दुल्ला आजम खान के वकील जुबेर अहमद खान ने जानकारी दी कि रामपुर एमपी-एमएलए विशेष अदालत के जज ने जमानत मंजूर कर ली है. अब उनकी रिहाई का रास्ता साफ हो गया है, और जल्द ही वे जेल से बाहर आ सकते हैं.

अटकी हुई थी रिहाई 

बता दें कि अब्दुल्ला आजम को 2023 में फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट केस और अन्य मामलों के चलते जेल भेजा गया था. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी, लेकिन रामपुर की अदालत में लंबित मामले के कारण वह जेल से बाहर नहीं आ सके थे. अब जब अदालत ने पुलिस की नई धाराओं को जोड़ने की अपील खारिज कर दी है, तो उनकी रिहाई हो सकती है.

कोर्ट में अब्दुल्ला आजम के वकील ने तर्क दिया कि पत्रावली पर उनके वादी के खिलाफ पुख्ता सबूत नहीं हैं. पुलिस ने सह अभियुक्त के बयान पर उन्हें झूठा फंसाया है. वहीं, सीतापुर जेल में बंद पूर्व कैबिनेट मंत्री और सपा नेता आजम खान ने पिछले दिनों एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की थी, लेकिन उनके द्वारा जमानत याचिका वापस ले ली गई है. ऐसे में अभी उनकी जमानत कोई संभावना नहीं है.

]]>
https://crimeontop.live/2025/02/18/abdullah-azam-khan-cleared-the-way-for-coming-out-of-jail-bail-found-in-enemy-property-case/feed/ 0 3944
हल्द्वानी: भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, एक गंभीर घायल, कटर से काटकर किया रेस्क्यू https://crimeontop.live/2025/02/18/in-haldwani-horrific-road-accident-two-people-died-by-cutting-from-a-serious-injured-cutter/ https://crimeontop.live/2025/02/18/in-haldwani-horrific-road-accident-two-people-died-by-cutting-from-a-serious-injured-cutter/#respond Tue, 18 Feb 2025 10:56:22 +0000 https://thenews4india.com/?p=3941 हल्द्वानी के मंडी चौकी के पास मंगलवार देर रात एक स्वीफ्ट कार (UK02A-9035) की एक अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। दुर्घटना के बाद कुछ लोग स्वीफ्ट कार में ही फंसे रह गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो कार में तीन लोग फंसे है। पुलिस ने मौके पर फायर कर्मियों को बुलाकर कार को कटर के माध्यम से कटवाकर तीनों लोगों को बाहर निकाला। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। घायल को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी घायलों के परिजनों को दे दी गई है।

​​​​​​​मृतकों के नाम
संजीव कुमार चौबे निवासी छती उडेरा बागेश्वर
गौरव जोशी निवासी विलौना बागेश्वर

घायल का नाम-
हिमांशु कुमार निवासी बागेश्वर

]]>
https://crimeontop.live/2025/02/18/in-haldwani-horrific-road-accident-two-people-died-by-cutting-from-a-serious-injured-cutter/feed/ 0 3941